अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारयवतमालविदर्भ

हत्या की दो घटनाओं से थर्राया यवतमाल

छोटे भाई ने बडे भाई को उतारा मौत के घाट

* साले ने जीजा की कर डाली हत्या
यवतमाल/दि.1 – यवतमाल शहर में आज हत्या की दो वारदातों के चलते अच्छा-खासा हडकंप मचा रहा. पहली घटना में पारिवारिक विवाद के चलते छोटे भाई ने बडे भाई के सिर पर लोहे की रॉड से वार करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया. वहीं दूसरी घटना में झगडे के बीच मध्यस्थता कर रहे व्यक्ति को उसके साले ने जान से मार दिया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक यवतमाल में रहनेवाले प्रमोद पंढरीनाथ पेंदोर का अपने छोटे भाई कविश्वर पंढरीनाथ पेंदोर के साथ किसी पारिवारिक बात को लेकर झगडा चल रहा था. जिसके चलते बालाजी मंगल कार्यालय के पास खडे बडे भाई प्रमोद पेंदोर पर छोटे भाई कविश्वर पेंदोर ने लोहे की रॉड से सिर पर 8 से 10 बार भरपूर वार किए. जिसके चलते बुरी तरह घायल होकर प्रमोद पेंदोर की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं एक अन्य घटना में अपनी पत्नी के साथ विवाद कर रही उसकी मौसी व मौसेरे भाई को समझाने-बुझाने का प्रयास करनेवाले शेरु नामक व्यक्ति को पत्नी के मौसेरे भाई ने अपने साथिदारों के साथ मिलकर जमकर पीटा. इसके चलते शेरु की मौत हो गई. दोनों ही घटनाओं को लेकर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

Back to top button