अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

राज्य में येलो व ऑरेंज अलर्ट, तीन दिन बारिश की आशंका

पुणे/दि.25 – राज्य में इस समय ठंड का मौसम शुरु हो गया है और कई शहरों में गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है. वहीं ऐन सर्दियों वाले मौसम के दौरान राज्य में मौसम विभाग द्वारा बारिश को लेकर येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही 25 से 27 नवंबर के दौरान राज्य के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश सहित ओलावृष्टि व आंधी-तूफान की आशंका जताई गई है. यद्यपि इस बारिश का रबी की फसलों को फायदा होगा. परंतु खरीफ सीजन की फसलों को नुकसान हो सकता है. ऐसे में जिन किसानों ने अपने खेतों में अपनी कपास अथवा अन्य कृषि उपज को कटाई के बाद रखा है, उन्हें सतर्क रहने का आवाहन मौसम एवं कृषि विभाग की ओर से किया गया है.
जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग ने विदर्भ के नागपुर व वर्धा जिले को छोडकर अन्य सभी जिलों व मराठवाडा क्षेत्र के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही मध्य महाराष्ट्र में जलगांव जिले को छोडकर नाशिक, धुलिया व नंदूरबार जिले को ऑरेंज अलर्ट दिया गया है.

Back to top button