अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
शुरुआत तुमने की, खत्म मैं करुंगा
रामराजे निंबालकर का वॉटस्ऐप स्टेटस चर्चा में
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/me-k.jpg?x10455)
* चचेरे भाई के यहां आयकर छापे के बाद रखा स्टेटस
सातारा/दि. 10 – सातारा जिले में आयकर विभाग द्वारा विगत पांच दिनों से की जा रही छापामारी के चलते स्थानीय स्तर पर राजनीतिक वातावरण अच्छा-खासा तपा हुआ है. पलटन में आयकर विभाग द्वारा विधान परिषद के पूर्व सभापति रामराजे नाईक निंबालकर के चचेरे भाई संजीवराजे नाईक निंबालकर के घर पर छापा मारा गया और छापे की यह कार्रवाई रविवार को पांचवे दिन समाप्त हुई. जिसके तुरंत बाद रामराजे निंबालकर ने अपने वॉटस्ऐप स्टेटस के जरिए अपने विरोधियों को इशारों ही इशारों में संकेत देते हुए कहा कि, ‘शुरुआत तुमने की है, खत्म हम करेंगे’. ऐसे में रामराजे नाईक निंबालकर का यह स्टेटस पलटन सहित समूचे सातारा परिसर में चर्चा का विषय बना हुआ है.