समृद्धि महामार्ग पर टोल तो लेते हो, सुविधा नहीं देते
एक्सप्रेस वे पर स्वच्छता गृहों के अभाव पर हाईकोर्ट की फटकार
नागपुर/दि.30 – करोडों रुपयों का खर्च कर तैयार किये गये मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेस वे पर यात्रियों से जमकर टोल टैक्स वसूल किया जाता है. परंतु इसकी एवज में उन्हें स्वच्छता गृह जैसी मूलभूत सुविधाएं तक नहीं दी जाती और इस एक्सप्रेस वे पर स्वच्छता गृह का पूरी तरह से अभाव है. ऐसा निरीक्षण दर्ज करते हुए मुंबई हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने अपनी नाराजगी जतायी है. साथ ही महाराष्ट्र राज्य रास्ते विकास प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारियों सहित महामार्ग पर स्वच्छता गृहों की सुविधा उपलब्ध कराने का जिम्मा रहने वाली कंपनियों के खिलाफ मुकदमा चलाये जाने की संभावना टटोलने के साथ ही इस मामले में एक सप्ताह के भीतर विस्तृत जानकारी पेश करने का निर्देश भी जारी किया है.
बता दें कि, समृद्धि एक्सप्रेस वे पर होने वाले जानलेवा हादसों सहित इस महामार्ग पर मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता अनिल वडपल्लीवार ने एक जनहित याचिका दायर की है. जिस पर न्या. नितिन सांभरे व न्या. अभय मंत्री की दो सदस्यीय खंडपीठ के समक्ष सुनवाई हुई. विशेष उल्लेखनीय है कि, इससे पहले बुधवार को ही नागपुर खंडपीठ ने समृद्धि एक्सप्रेस वे पर प्रवेश करने वाले वाहनों की नियमित रुप से जांच नहीं होने को लेकर एमआरडीसी के अधिकारियों को कडी फटकार लगाई थी और इस विषय को लेकर स्पष्ट तौर पर अपनी नाराजगी भी जतायी थी.