अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

विदेशों में बैठे ले सकेंगे मां के हाथों का फराल का स्वाद

डाक विभाग की पार्सल सुविधा का लाभ

* वर्धा से अब तक 25 पार्सल रवाना
* और दर्जनों भेजे जाएंगे                                                                                                                                                       वर्धा/ दि. 19 – विदेश में रिश्तेदारों को दिवाली का नाश्ता का स्वाद दिलाने के लिए डाक विभाग तैयार है. यहां से दो दर्जन से अधिक पार्सल विदेश में भेजे गये हैं. आनेवाले दिनों में यह संख्या दो गुना से अधिक बढने की संभावना भी अधिकृत सूत्रों ने मीडिया से बातचीत में व्यक्त की. उनका कहना है कि घर में बने पकवान का आनंद विदेश में जॉब अथवा पढाई कर रहे बच्चे ले सकें, इसके लिए गृहणियां विशेष रूप से रूचि ले रही है. पकवानों को पैक कर पार्सल के माध्यम से भेजा जा रहा है.
डाक अधीक्षक गेडाम ने बताया
डाक अधीक्षक पांडुरंग गेडाम ने बताया कि मुंबई, बैंगलोर और पुणे जैसे बडे शहरों में पढाई कर रहे विद्यार्थियों को उनके माता-पिता दिवाली के मौके पर घर में बने पकवान और व्यंजन भेजने ललायित रहते हैं. यह बात ध्यान में रखकर पार्सल सुविधा रखी गई है. रजिस्टर्ड पार्सल जल्द से जल्द गंतव्य तक पहुंचाए जा रहे हैं. देश और दूरी के हिसाब से पार्सल के रेट तय होते हैं. फिर भी निजी कंपनियों की तुलना में अत्यल्प दर में मीडिल इस्ट और अन्य देश विदेश भेजे जा रहे हैं.
* सभी डाकघरों में व्यवस्था
गेडाम ने बताया कि यहां से बुक पार्सल विदेश का रहने पर नागपुर भेजा जाता है. वहां से विमान से संबंधित देश हेतु रवाना होता है. शहर के सभी डाकघरों में ऐसे पार्सल भेजने की सुविधा मुहैया कराई गई है. विदशों में अविलंब डिलेवरी दी जा रही है. पार्सल पर अंकित नंबर पर सूचित कर पानेवाले को पार्सल कलेक्ट करने बुला लिया जाता है. जिससे समय पर पार्सल की डिलेवरी होने से विदेशों में बैठे बच्चे अपने घर का, मां के हाथ का स्वाद ले पा रहे हैं.

 

Related Articles

Back to top button