अन्य शहर

युवा किसान ने कुएं में कुदकर की आत्महत्या

मुर्तिजापुर तहसील के खरब ढोरे गांव की घटना

मुर्तिजापुर/ दि.7 – मुर्तिजापुर तहसील के खरब ढोरे निवासी 35 वर्षीय युवा किसान विठ्ठल चौके ने कर्जबाजारी होने और लगातार फसल न होने के कारण खेत के कुएं में ही कुदकर आत्महत्या कर ली. यह घटना कल मंगलवार को उजागर हुई.
विठ्ठल रमेश चौके मंगलवार की दोपहर 12 बजे खेत में जाने का कहकर घर से निकला, मगर रात होने पर भी घर नहीं लौटा, उसकी आसपडोस व रिश्तेदारों में खोज की गई. मगर कही पता नहीं चला. इस वजह से फिर से खेत में जाकर देखा तो खेत के मेढ पर उसकी चप्पल दिखाई दी. जिससे संदेह बढ गया. इस वजह से खेत के कुएं में देखा. मोटर पंप की सहायता से कुएं का पानी निकालने के बाद देर रात के समय कुएं से विठ्ठल चौके की लाश बाहर निकाली गई. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. इससे पहले ही पिता की छत्रछाया हट गई थी. मृत विठ्ठल के नाम पर बटवारे में मिली तीन एकड खेती है. खेती पर 90 हजार रुपए का कर्ज है. विठ्ठल के पीछे पत्नी, एक पुत्र, एक पुत्री, भाई, भाभी ऐसा परिवार है.

Back to top button