अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

युवक ने बहन को पीटा

लॉज में दिखी थी मित्र के साथ

नागपुर/दि. 28- मित्र के घर बारंबार आ रहे युवक की नजर उसकी बहन पर गई. उसने बहन को अपने प्रेमजाल में फांसा. घुमाने ले जाने का बहाना कर लॉज पर ले गया. उस लडकी का भाई भी उस लॉज पर पहुंचा. उसने एक कमरे में प्रियकर के साथ बहन को आपत्तिजनक अवस्था में देखा. जिससे गुस्साए युवक ने बहन और उसके प्रियकर को खूब पीटा. मौदा पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी शुभम धजोडे (24, केसोरी कामठी) पर रेप का केस दर्ज कर उसे हवालात में डाल दिया है. शिकायत में युवती ने कहा कि शुभम उसका पीछा नहीं छोड रहा था. उसने कुही रोड की ग्रीन लाइट होटल पर उसे ले जाकर अत्याचार किया. यह भी बताया गया कि गत चार माह से यह युवती कॉलेज जाने का बहाना कर रही थी.

Back to top button