अन्य शहरमुख्य समाचारयवतमालविदर्भ

पोले के दिन कच्ची शराब पीने से युवक की मौत

वाटखेड गांववासियों ने घेरा पुलिस थाने को

यवतमाल/दि.16 – पोले वाले दिन सभी गांव-खेडों में शराब की मानो बाढ आयी रहती है और देशी-विदेशी शराब सहित गावरानी शराब की जमकर विक्री होती है. जिसके चलते हाथभट्टी पर बनाई जाने वाली अवैध गावरानी शराब की भी धडल्ले के साथ विक्री होती है. ऐसी ही अवैध गावरानी शराब को पीने की वजह से वाटखेड गांव में रहने वाले सचिन खुशालराव वाघ (25) नामक युवक की गत रोज मौत हो गई. पोले का दिन रहने के चलते खुशाल ने रात में जमकर शराब पी और सो गया. पश्चात जब वह सबेरे नहीं उठा, तो उसके माता-पिता ने उसे उठाने का प्रयास किया. इस समय खुशाल की स्थिति काफी गंभीर थी. जिसके चलते उसे रालेगांव के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. यह बात पता चलते ही वाटखेड के कई नागरिकों ने रालेगांव पुलिस थाने का घेराव किया और कहा कि, वाटखेड में गोपाल नगर परिसर से खुलेआम अवैध शराब लाकर बेची जाती है. जिसकी ओर पुलिस का कोई ध्यान ही नहीं है. ऐसे में जब तक शराब विक्रेता को पकडकर थाने नहीं लाया जाता, तब तक थाने का घेराव नहीं हटाया जाएगा. शुक्रवार की सुबह 8 बजे पुलिस थाने पहुंचे वाटखेडवासी रात 11 बजे तक थाने में ही ठिया लगाए बैठे थे. पश्चात पुलिस ने तुरंत ही गावरानी शराब विक्रेताओं की धरपकड करने हेतु अपने पथक रवाना किए. जिसके बाद गांववासी शांत हुए .

Related Articles

Back to top button