अन्य शहरअमरावती

युवाशक्ति कला व विज्ञान महा. में सूचना व तकनीकी ज्ञान पर आधारित कार्यशाला

अमरावती/दि.२४ – स्थानीय युवाशक्ति कला व विज्ञान महाविद्यालय में शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियो के लिए अध्ययन-अध्यापन में तथा कार्यालयीन कामकाज में सूचना व तकनीकी ज्ञान का उपयोग पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई. इस कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन व गाडगेबाबा की प्रतिमा का पूजन कर हुई. इस कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. अजय गुल्हाने, प्राचार्य युवाशक्ति कला व विज्ञान महाविद्यालय थे. इस कार्यशाला के उद्घाटक व मार्गदर्शक डॉ. राजेश भोयर थे. प्रमुख अतिथि के रूप में डॉ. नीलिमा माहोरे ने कार्यशाला संबंध में अपने मत व्यक्त किए.
इस कार्यशाला में महाविद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यशाला का संयोजन प्रा. डॉ. शिवराज कोंबे ने किया तथा सूत्र संचालन प्रा. पाटिल मॅडम ने किया. आभार प्रदर्शन डॉ. आनंद धोटे ने किया.

Related Articles

Back to top button