
अमरावती/दि.२४ – स्थानीय युवाशक्ति कला व विज्ञान महाविद्यालय में शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियो के लिए अध्ययन-अध्यापन में तथा कार्यालयीन कामकाज में सूचना व तकनीकी ज्ञान का उपयोग पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई. इस कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन व गाडगेबाबा की प्रतिमा का पूजन कर हुई. इस कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. अजय गुल्हाने, प्राचार्य युवाशक्ति कला व विज्ञान महाविद्यालय थे. इस कार्यशाला के उद्घाटक व मार्गदर्शक डॉ. राजेश भोयर थे. प्रमुख अतिथि के रूप में डॉ. नीलिमा माहोरे ने कार्यशाला संबंध में अपने मत व्यक्त किए.
इस कार्यशाला में महाविद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यशाला का संयोजन प्रा. डॉ. शिवराज कोंबे ने किया तथा सूत्र संचालन प्रा. पाटिल मॅडम ने किया. आभार प्रदर्शन डॉ. आनंद धोटे ने किया.