अन्य शहरयवतमालविदर्भ

छोटे भाई ने पत्थर से कुचलकर बडे भाई की कर दी हत्या

जटाला गांव की सनसनीखेज वारदातपारवा पुलिस थाने में मामला दर्ज

यवतमाल/दि.18 – पारवा पुलिस थाना क्षेत्र में आनेवाले जटाला गांव में छोटे भाई ने ही अपने बडे भाई की पत्थर से कुचलकर हत्या किए जाने की सनसनीखेज वारदात सामने आयी है. यह घटना गुरुवार की सुबह में सामने आयी.मृतक का नाम शालिक खेतरू मसराम बताया गया है. वहीं आरोपी का नाम मारोती खेतरू मसराम है.मिली जानकारी के अनुसार जटाला निवासी आरोपी मारोती मसराम की पत्नी देढ साल पहले छोडकर चली गई थीं. इसके बाद से आरोपी अपनी पत्नी को घर वापस लाने के लिए अपने बडे भाई शालिक मसराम को कहता था और उसकी पत्नी घर से चले जाने के लिए बडे भाई को दोषी मानते हुए उसके साथ रोजाना झगडा करता था. गुरुवार 17 अगस्त की सुबह दोनों भाईयों में इसी बात को लेकर झगडा हुआ. जिसके बाद गुस्से में आकर मारोती मसराम ने अपने बडे भाई शालिक खेतरू मसराम की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. मृतक की पत्नी पावर्ताबाई मसराम की शिकायत पर पारवा पुलिस ने धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी छोटे भाई को हिरासत में लिया है. मामले की जांच पारवा पुलिस थाने के एपीआई प्रवीण लिंगाडे कर रहे है.

Back to top button