आप के विधायक भी हमारे संपर्क में थे
डेप्यूटी सीएम शिंदे ने किया बडा धमाका
* खुद को पूरी तरह भाजपा के साथ बताया
नई दिल्ली/दि.31 – दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के कई विधायकों ने हमसे संपर्क साधा था. परंतु हमारी भाजपा के साथ युति है. क्योंकि शिवसेना व भाजपा की विचारधारा एक समान है. यही वजह है कि, हमने वोटों का विभाजन टालने हेतु दिल्ली विधानसभा के चुनाव में अपने उम्मीदवार खडे नहीं किये है. अन्यथा इसका फायदा विपक्षी दलों को हो सकता था. इस आशय का प्रतिपादन करते हुए शिंदे गुट वाली शिवसेना के मुखिया व महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि, शिंदे गुट वाली शिवसेना द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूरा समर्थन दिया गया है.
शिंदे गुट वाली शिवसेना अन्य राज्यों में कब विस्तार करेगी, यह प्रश्न पूछे जाने पर डेप्यूटी सीएम शिंदे ने कहा कि, उनकी पार्टी के राजस्थान में तीन विधायक है. साथ ही पार्टी द्वारा अन्य राज्यों में भी अपना जनाधार बढाने का मानस है. परंतु दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी ने भाजपा को पूरा समर्थन देने और पार्टी के दिल्ली पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार हेतु भेजने के फैसले से संबंधित पत्र पहले ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेज दिया है.
विशेष उल्लेखनीय है कि, महाराष्ट्र के दूसरे उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्ववाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी दिल्ली में अपने दम पर विधानसभा का चुनाव लड रही है तथा अजीत पवार गुट वाली राकांपा ने अपने 30 प्रत्याशी खडे किये है. जिसमें से 13 प्रत्याशी अल्पसंख्यक समाज से वास्ता रखते है. इसके साथ ही महायुति का घटक दल रहने वाली केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया भी दिल्ली विधानसभा की कुछ सीटों पर चुनाव लड रही है. हालांकि दिल्ली में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी व भाजपा के बीच है.
बता दें कि, दिल्ली में नवंबर 2023 से आम आदमी पार्टी भी सत्ता है तथा आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल अब तक तीन बार दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके है.