अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

विधानमंडल पर युवक कांग्रेस का मोर्चा

पटोले को उठाकर ले गई पुलिस

नागपुर/दि. 8- विधानमंडल के शीतसत्र के दूसरे दिन युवक कांग्रेस का बडा मोर्चा पार्टी के अध्यक्ष नाना पटोले के नेतृत्व में निकाला गया. सैकडों की संख्या में कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए मोर्चे में सहभागी हुए. बेरोजगारी के मुद्दे पर जोरदार घोषणाएं दी गई. पुलिस नें आंदोलनकारियों की धडपकड की. पटोले को पुलिस उठाकर ले गई. अन्य पदाधिकारी भी डिटेन किए गए.
पटोले ने आरोप लगाया कि प्रदेश में 25 लाख पद खाली पडे है. फिर भी सरकार पदभर्ती नहीं कर रही. इसलिए युवाओं का आक्रोश देखने मिल रहा है. पढे-लिखे युवाओं को न्याय दिलाने हम दीवारे तोडकर भी सरकार की छाती पर जा बैठेंगे. पटोले ने कहा कि जेल भरो आंदोलन करेंगे. यह सरकार चीट फंड वाली है. पीढी को बदमान करने का काम कर रही है. ऑनलाइन के नाम पर युवाओं को लूटा जा रहा है इसलिए उनका गुस्सा स्वाभाविक है.

Back to top button