अन्य शहरमुख्य समाचार

रिछ के हमले में युवक घायल

ढाकणा क्षेत्र में तीसरी घटना

धारणी/दि.9– धारणी के ढाकणा क्षेत्र में एक आदिवासी युवक पर रिछ ने हमला कर उसे घायल कर दिया. ढाकणा क्षेत्र में रिछ के हमले की यह तीसरी घटना है. जिस पर नागरिकों ने व्याघ्र प्रकल्प व वन विभाग पर अनदेखी का आरोप लगाया है.
धारणी के दाभीया निवासी आदिवासी युवक सजुलाल सानु भिलावेकर (34) यह सुबह तेंदुपत्ता संकलन के लिए जंगल में गया था, तभी रिछ ने उस पर हमला कर घायल कर दिया. सुबह 7 बजे यह घटना घटी. घायल सजुलाल को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व वहां से धारणी उपजिला अस्पताल में दाखिल कराया गया. जहां उस पर इलाज शुरु है. वन्य प्राणियों के बढते हमले के कारण क्षेत्र में उचित प्रबंधन की मांग व्याघ्र प्रकल्प व वन विभाग से की गई है. लेकिन इस मामले में किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से यह घटनाएं लगातार बढते जा रही है. यह आरोप भी आदिवासियों ने किया है.

Back to top button