पुणे से मतदान हेतु नागपुर जा रहे युवक अटके
नांदगांव पेठ टोल नाके पर रोकी गई थी बस
नागपुर/दि. 20 – खास विधानसभा चुनाव का मतदान करने के वास्ते भाजपा द्वारा पुणे स्थित नागपुर के युवाओं के लिए विशेष बसों की व्यवस्था की गई. नियोजित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को कुछ बसेस पुणे से नागपुर हेतु निकली. किंतु आज बुधवार सुबह से ही अमरावती के नांदगांव पेठ टोल नाके पर यह बसेस अटकी होने का समाचार है.
विदर्भ से रोजगार के लिए लाखों युवक पुणे, मुंबई, नाशिक, बेंगलोर जाते है. उनके मतदान का अधिकार के प्रयोग हेतु राजनीतिक दल अपने खर्च पर उन्हें नागपुर लाते और वापस पहुंचाते भी हैं. लोकसभा चुनाव में यह प्रयोग सफल हुआ. इसलिए विधानसभा में भी यह प्रयोग किया गया. किंतु नांदगांव पेठ में बस अटक जाने से वोटर युवा गुस्सा हो गए. टोल के पैसे को लेकर यह घटना होने की बात कहीं जा रही है. सुबह 8 बजे तक यह बसेस अमरावती में अटकी थी. जबकि उन्हें सबेरे 6 बजे ही नागपुर पहुंच जाना चाहिए था.