डेप्यूटी सीएम फडणवीस से मिले जिशान सिद्दीकी
मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर शेयर की रहस्यमय पोस्ट
* राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का रहस्य और गहराया
मुंबई/दि.19 – विगत दिनों गोलीबारी में मारे गये राकांपा (अजीत पवार गुट) के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे व विधायक जिशान सिद्दीकी ने आज मुंबई में उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से उनके सरकारी आवास सागर बंगले पर मुलाकात की. वहीं इस मुलाकात के तुरंत बाद जिशान सिद्दीकी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक बेहद रहस्यमयी पोस्ट शेयर की. जिसमें उन्होंने लिखा कि, जो छिपा है वह सब सो नहीं जाता, न ही जो दिखाई देता है वह बोलता है. ऐसे में अब जिशान सिद्दीकी द्वारा किये गये इस ट्विट का हर कोई अलग-अलग अर्थ निकाल रहा है. साथ ही इस समय जिशान सिद्दीकी की पोस्ट को लेकर जबर्दस्त चर्चाएं चल रही है.
इसके साथ ही यह जानकारी भी सामने आयी है कि, डेप्यूटी सीएम देवेंद्र फडणवीस व विधायक जिशान सिद्दीकी के बीच हुई मुलाकात के दौरान बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच को पूरा करने के संदर्भ में दी गई जिम्मेदारियों के बारे में बातचीत हुई. साथ ही डेप्यूटी सीएम देवेंद्र फडणवीस द्वारा जिशान सिद्दीकी को बताया गया कि, मामले की जांच के तार इस समय कहां तक पहुंचे है.
बता दें कि, राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की दुखद घटना 12 अक्टूबर को हुई थी. मुंबई के बांद्रा के निर्मल नगर इलाके में बाबा सिद्दीकी अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय में गए थे. जीशान के दफ्तर के बाहर बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मामले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से पांच गिरफ्तारियां शुक्रवार को पड़ोसी रायगढ़ जिले के पनवेल और कर्जत में की गई छापेमारी के बाद की गईं.
सूत्रों ने बताया, ’एकनाथ शिंदे सरकार में गृह विभाग संभाल रहे फडणवीस ने क्राइम ब्रांच के अधिकारियों की मौजूदगी में बांद्रा ईस्ट के विधायक को जांच के बारे में जानकारी दी.’ जीशान ने इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है. बिश्नोई गैंग से जुड़े कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह सलमान खान के करीबी दोस्त थे.