अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

जिप अधिकारी एसीबी ट्रैप में

4 लाख मांग रहा था हर्ष बोहरे

चंद्रपुर/ दि. 11- जिला परिषद के कार्यकारी अभियंता और वरिष्ठ सहायक को जलापूर्ति विभाग के ठेकेदार से बिल पास करने 4 लाख 20 हजार की रिश्वत मांगने के आरोप में पकडा गया है. आरोपी अभियंता का नाम हर्ष यशोराम बोहरे हैं. उसके विरूध्द भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग एसीबी ने कल ट्रैप लगाया था. आज रामनगर थाने में अपराध दर्ज किया गया है. समस्त मिनी मंत्रालय में इस कार्रवाई से खलबली मची है.
एसीबी ने बताया कि उन्हें ठेकेदार ने शिकायत दी थी. जीवती और राजूरा में जलजीवन मिशन अंतर्गत काम ठेकेदार ने पूर्ण किए. 10 गांवों के काम का बिल जिला परिषद चंद्रपुर के ग्रामीण जलापूर्ति विभाग को दिया. 5 गांंवों का 43 लाख का बिल का भुगतान ठेकेदार को हो गया. शेष गांवों के बिल हेतु इंजीनियर हर्ष बोहरे ने 4 लाख रूपए मांगे. रिश्वत की रकम वरिष्ठ सहायक सुशील गुंडावार को देने कहा. गुंडावार ने भी 20 हजार अलग से मांगे. जिसकी शिकायत ठेकेदार ने एसीबी में की. दो दिनों तक एसीबी ने शिकायत की पुष्टि हेतु जलापूर्ति दफ्तर में ही निगरानी भी की. उपरांत गुरूवार शाम हर्ष बोहरे, सुशील गुंडावार एवं मतीन शेख को रिश्वत लेते दबोचा गया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दिगंबर प्रधान, अपर पुलिस अधीक्षक संजय पुरंदरे के मार्गदर्शन में पुलिस उपअधीक्षक मंजूषा भोसले के नेतृत्व में निरीक्षक जीतेंद्र गुरनुले, पुलिस कर्मचारी शिवराज नेवारे, नरेशकुमार नन्नावरे, रोशन चांदेकर, अमोल सिडाम, प्रवीण ताडाम, वैभव गाडगे, पुष्पा काचोले, सतीश सिडाम व संदीप कौरासे ने की.

Back to top button