जलसंग्रह बांध हेतु 38 करोड रूपये मंजूर
गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने दी जानकारी
मंचर/दि.17- महाराष्ट्र जलसंवर्धन महामंडल, औरंगाबाद द्वारा आंबेगांव व शिरूर तहसील में शून्य से 100 हेक्टर सिंचाई क्षमतावाले और कुल 36 जलनिकासी द्वार रहनेवाले जलसंग्रह बांध के कामों हेतु 38 करोड 17 लाख 31 हजार रूपये की निधी मंजुर हुई है. जिसके चलते इस क्षेत्र में बडे पैमाने पर असिंचित इलाकों में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी. इस हेतु ई निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद इन कामों की शुरूआत होगी. ऐसी जानकारी राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील द्वारा दी गई है.
उन्होंने कहा कि, पीने के पानी और खेती की सिंचाई से संबंधित समस्या को हल करने हेतु कई ग्रापं सदस्यों, पंस सदस्यों व जिप सदस्यों सहित पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लंबे समय से मांग उठाई जा रही थी. जिसके अनुसार आवश्यक प्रयास करते हुए इन कामों के लिए निधी उपलब्ध कराई गई है और इसका फायदा कई किसान परिवारों को होगा.