* 20 हजार पावर के लाउडस्पीकर के इस्तेमाल का आरोप
अमरावती/दि.21– बैन्जो बैंड पार्टी के नाम पर 20 से 25 हजार पॉवर के लाउडस्पीकर का उपयोग का आरोप लगाकर मांग समाज ने जिलाधीश और सीपी के पास शिकायत दी है. शिकायत में कहा गया कि बैन्जो पार्टी के कारण परंपरागत बैंड पार्टी का भट्टा बैठ गया हैं. उन पर एवं परिवारों पर भूखमरी की नौबत आ रही है. साथ ही उन्होंने कर्ण कर्कश आवाज का आरोप इन बैन्जों पार्टियों पर मढा और मुंबई पुलिस कानून एवं ध्वनि प्रदूषण कानून की धारा 24, 25 और 26 के तहत 5 लाख रूपए जुर्माने की मांग की है. 4 पेज का दर्जनों हस्ताक्षर युक्त निवेदन कलेक्टर और सीपी को सौंपा गया. जिसमें गैर अर्जदार के रूप में बैन्जों पार्टियों के संचालकों का उल्लेख किया गया है.
निवेदन पर दस्तखत करनेवालों में किशोर खंडारे, संजय इंगोले, बलिराम हिवराले, सुभाष वानखडे, शंकर वानखडे, रामकृष्ण वाघमारे, नंदकिशोर लांडगे, पीएस चव्हाण, विजय प्रधान, सुनीता गवई, संगीता सरकटे, सुमन बुजवने, आशा माहुलकर, यमु प्रधान, जीनाबाई सरकटे, चंद्रकला गायकवाड, निशा गायकवाड, राहुल तिखे, मुन्ना वाघमारे, राधा खडसे, अनिल तिखे, सागर सावले, देवला गायकवाड, आरती गायकवाड, संध्या वानखडे, रोहित अडायके आदि अनेक शामिल है.
निवेदन में कहा गया कि बैंड बजाकर पेट भरना उनका पारंपरिक धंधा है. मंगल प्रसंगों पर मांग जाति के बैंड बुक किए जाते थे. जिससे वे लोग अपने परिवार का पालन पोषण करते. बैन्जो पार्टी के कारण अब परंपरागत बैंड की डिमांड कम हो गई है. इसलिए बैन्जो पार्टी पर प्रतिबंध लगाने की मांग इन लोगों ने की है.