अन्य

संजय राऊत के बयान से व्यवसायियों में तीव्र रोष

चेंबर ऑफ अमरावती महानगर मर्चंट एंड इंडस्ट्रीज ने किया कडा विरोध

अमरावती/दि.18– महानगर चेंबर के अध्यक्ष सुरेश जैन व सचिव घनश्याम राठी ने अमरावती के व्यापारियों की ओर से सांसद संजय राऊत द्वारा हाल ही में दिए गए बयान की कडी निंदा की गई. संजय राऊत ने व्यापारियों को झूठा और मिलावटखोर कहा था. जैन ने कहा कि, व्यापारी समाज ने हमेशा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने, रोजगार बढाने, देश और राज्य के राजस्व में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. देश की अर्थव्यवस्था में राजनीतिक नेताओं से कहीं ज्यादा व्यापारियों का ही योगदान रहता है. कोरोनाकाल का कठिन समय हो, महंगाई हो, भूकंप, नैसर्गिक आपदा हो या अन्य कठिन चुनौतियां हों, इस राज्य के व्यापारियों ने राज्य की जनता की अविरत सेवा के लिए दृढता और अटूट प्रतिबद्धता दिखाई है.

सुरेश जैन व घनश्याम राठी ने नेताओं और जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने बयानों में जिम्मेदारी का पालन करें व व्यापारियों के बारे में इस तरह के बयान न दें. अमरावती का व्यापारी समाज अपने योगदान और प्रतिष्ठा को बदनाम करने के किसी भी प्रयास के खिलाफ एकजुट है. सांसद संजय राऊत के बयान के लिए हम उनकी पार्टी या नेताओं को दोष नहीं देते. लेकिन महाविकास आघाडी के शरद पवार एवं उद्धव ठाकरे को सांसद संजय राऊत से अपने इस बयान पर माफी मांगने के लिए एवं अपने बयान को वापस लेने के लिए आग्रह करते है.

Related Articles

Back to top button