प्रतिनिधि/दि.२७
अमरावती-मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कांडली ग्राम पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कांडली से कविठा रोड पर स्थित राष्ट्रसंत तुकडोजी कॉलोनी में चल रहे गैर कानूनी बार और होटल को तुरंत बंद किया जाए,ऐसी मांग परिसर की महिलाओं द्वारा की गई. उन्होंने इस आशय का निवेदन जिले की पालकमंंत्री व महिला बाल कल्याण मंत्री यशोमती ठाकुर को दिया है. निवेदन में सर्वप्रथम पालकमंत्री यशोमती ठाकुर को मंत्री पद मिलने पर उनका अभिनंदन किया गया और निवेदन में कहा गया कि पिछले कई दिनों से राष्ट्रसंत कालोनी में गैर कानूनी ढंग से बीयर बार और होटल चलाया जा रहा है. उसे तुरंत बंद किया जाए. निवेदन में आगे कहा गया कि हम सभी महिलाएं राष्ट्रसंत कालोनी स्थित रश्मीनगर,गजानन नगर,सुरभीनगर, गौरी नगर में अपने परिवार के साथ रहते है. परिवार की उपजीविका चलाने के लिए पुरूष दिन रात काम करते है जिससे हमारा उदरनिर्वाह होता है. इस परिसर में गैर कानूनी तरीके से बीयर बार चल रहा है. जिससे यहां रहनेवालों को परेशानी हो रही है. इसे तुरंत बंद किया जाए. अन्यथा ३ अगस्त से ग्रामपंचायत कांडली परिसर में धरना आंदोलन किया जायेगा.
उक्त महिलाओं ने इस अवैध बार और होटल बंद किए जाने के संदर्भ में अनेको बार कांडली ग्रामपंचायत के सरपंच, परतवाडा पुलिस स्टेशन, जिलापुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उपविभागीय पुलिस अधिकारी,अचलपुर, जिलाधिकारी कार्यालय अमरावती, राज्य उत्पादन शुल्क विभाग अचलपुर, तहसीलदार अचलपुर को भी निवेदन दिया. किंतु अभी तक यहां पर गैर कानूनी ढंग से होटल और बीयर बार चल रहा है. उसे तुरंत बंद किया जाए, ऐसा निवेदन जिले के पालकमंत्री यशोमती ठाकुर को महिलाओं ने दिया.