अन्य

कोतवाली, फे्रजरपुरा, नांदगांव पुलिस थाने में मनाया रेजिंडे

कोरोना से बचाव, स्पर्धा परीक्षा व पुलिस के कामकाज की दी जानकारी

अमरावती/ दि. 7– शहर पुलिस आयुक्तालय की ओर से पुलिस वर्धापण दिन मनाया जा रहा है. विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही अलग-अलग पुलिस थानों में भी रेजिंडे के कार्यक्रम आयोजित किये गए. इसी श्रृंखला में सिटी कोतवाली, फे्रजरपुरा, नांदगांव पेठ पुलिस थाने में कोरोना महामारी से बचाव, स्पर्धा परीक्षा व पुलिस के कामकाज की जानकारी विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई.
नांदगांव पेठ पुलिस थाने में आज पुलिस पटेल के कानून के बारे में कार्यशाला आयोजित की थी. विद्यार्थियों ने इसका भरपुर लाभ लिया. ऐसे ही सिटी कोतवाली पुलिस थाने की ओर से एमपीएससी, युपीएससी स्पर्धा परीक्षा पर मार्गदर्शन के अलावा यहां नाशिक के डॉ.यशवंत लकडे व्दारा पुलिस अधिकारी व कर्मचारी के स्वास्थ्य पर शिविर आयोजित किया गया. शिविर में बंदोबस्त के दौरान होने वाले तनाव और उसके विपरित परिणाम विषय पर मार्गदर्शन किया. इसी तरह फे्रजरपुरा पुलिस थाने में डॉ.यशवंत लकडे की ओर से पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को स्वास्थ्य के बारे में मार्गदर्शन करते हुए पंचकर्म,व्यसनमुक्ति, दिनचर्या कैसी हो, मधुमेह, हृदयविकार आदि विषय पर मार्गदर्शन किया.

Related Articles

Back to top button