यवतमाल/दि.16- नागपुर-हैदराबाद महामार्ग पर पांढरकवडा तहसील अंतर्गत खातारा गांव के निकट माचिस लदे ट्रक में अचानक ही आग लग जाने की वजह से ट्रक सहित ट्रक में लदे माचिस के बक्से जलकर खाक हो गए. यह घटना आज दोपहर 12 बजे खातारा-सिंगलदिप गांव के बीच घटित हुई. जिसके चलते राष्ट्रीय महामार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह से ठप हो गया था.
जानकारी के मुताबिक तमिलनाडू के कोविलपट्टू से विविध कंपनियों की माचिस के बक्से भरकर यह ट्रक उत्तर प्रदेश की ओर जा रहा था. जिसमें खातारा गांव से आगे रास्ते के किनारे रुके एक ट्रक को किनारे से टक्कर मारी और आगे बढ गया. इस समय ट्रक में भरे माचिस के डिब्बों का आपस में घर्षन होने के चलते माचिस के बक्सों ने आग पकड ली. यह बात ध्यान में आते ही ट्रक के ड्राइवर व क्लीनर ने तुरंत ट्रक को सडक के किनारे रुकवाते हुए जलते हुए माचिस के बक्सों को नीचे फेंकने का प्रयास किया, लेकिन कुछ ही पलों के भीतर ट्रक में लदे माचिस के सभी बक्सों ने आग पकड ली. जिसके चलते पूरा ट्रक चलकर खाक हो गया.