अन्य

लोकाभिमुक होगा धर्मदाय सहआयुक्त कार्यालय

संभागीय आयुक्त डॉ. पांढरपट्टे ने किया विश्वास व्यक्त

अमरावती -दि.28 धर्मदाय सहआयुक्त कार्यालय में पंजीयन व दावे की सुनवाई तथा प्रशासकीय कामकाज होता है. जिसमें नागरिकों को सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध हो और कामकाज तेज गति से चले इसके लिए धर्मदाय सहआयुक्त कार्यालय की सुसज्ज इमारत साकार की गई है. कार्यालय की यह इमारत लोकाभिमुक होेने का विश्वास संभागीय आयुक्त डॉ. दिलीप पांढरपट्टे ने व्यक्त किया.
संभागीय आयुक्त डॉ. पांढरपट्टे ने कहा कि, विवि परिसर में जगह उपलब्ध करवाई गई है. स्वतंत्र इमारत से नागरिकों को सुविधा मिलेगी. इस अवसर पर धर्मदाय सहआयुक्त संभाजी ठाकरे, एड. प्रमोद बोथरा, उपजिला अधिकारी रणजित भोसले उपस्थित थे. कार्यालय के लिए जगह उपलब्ध करवाये जाने पर राजस्व तथा भूमिलेख अधिकारियों का सत्कार किया गया. डॉ. पांढरपट्टे ने आगे कहा कि, जमीन व संपत्ति की खरीदी विक्री के लिए भीड रहती है. स्वतंत्र इमारत रहने से अब सभी को राहत मिलेगी.
न्यायिक कामकाज भी समय के पहले पूरा होगा. इस समय कार्यालय का निरीक्षण कर अधिकारियों से डॉ. पांढरपट्टे ने संवाद साधा. इस अवसर पर सुचना उपसंचालक हर्षवर्धन पवार, भूमिअभिलेख उपअधिक्षक अनिल फुलझेले, तहसीलदार संतोष काकडे, रोहिणी पाठक, प्रकाश रेड्डी, मनिषा खरैया, राजश्री परांजपे, नीलेश करलुके, सुरैया खान, संतोश राउत, विक्रम पवार, रवींद्र गुल्हाणे, उमेश लुंगे, शालिनी गुल्हाणे, अस्मिता पाटील उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन पिंकी रॉय ने किया व आभार सचिन बाकल ने माना.

Related Articles

Back to top button