अन्य

राज्य में आचार संहिता भंग की 10134 शिकायतों का निपटारा

सी- विजिल अ‍ॅप पर प्राप्त हुई थी शिकायतें

मुंबई/दि.21– राज्य में विधानसभा चुनाव के दौरान 15 से 20 नवंबर तक राज्य के सी- विजिल अ‍ॅप पर कुल 10 हजार 139 शिकायतें प्राप्त हुई थी. जिसमें 10 हजार 34 शिकायतों का निपटारा चुनाव आयोग द्बारा किया गया, ऐसी जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय द्बारा दी गई है.

सी- विजिल अ‍ॅप द्बारा नागरिक आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत दर्ज करवा सकते है. यह अ‍ॅप किसी भी अ‍ॅप स्टोर में डाउनलोड कर सकते है. इस पर शिकायत करने के पश्चात संबंधित पथक द्बारा कार्रवाई की जाती है. राज्य और केन्द्र सरकार की विविध यंत्रणाओं द्बारा 15 अक्तूबर से अवैध पैसा, शराब, अमलीय पदार्थ आदि के खिलाफ कार्रवाई कर 706 करोड 98 लाख रूपए का मुद्देमाल जब्त किया गया.

Related Articles

Back to top button