तत्काल इलाज की सुविधा के लिए ‘108’ एम्बुलेंस जीवनरक्षक
अधिकांश कॉलें दुर्घटनाओं के लिए होती हैं
*47 हजार 261 मरीजों को सेवा प्रदान
अमरावती/दि.3-स्वास्थ्य क्षेत्र में 108 नंबर एंबुलेंस गंभीर मरीजों को समय पर उचित इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने का आधार बन रही है. वर्ष के दौरान जिले में 108 एम्बुलेंस द्वारा 47 हजार 261 मरीजों को सेवा प्रदान की गई है. भारत सरकार विकास स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य क्षेत्र में 108 नंबर एंबुलेंस की सेवा से कई मरीजों की जान बचाने में स्वास्थ्य विभाग सफल रहा. ये एंबुलेंस मरीजों को इलाज के लिए उचित अस्पतालों तक पहुंचाने में मदद कर रही हैं.
जिले के ग्रामीण क्षेत्र से रोजाना सैकडों लोगों को जिला सामान्य अस्पताल (इर्विन) रेफर किया जाता है. कई बार गंभीर मरीजों को नागपुर रेफर कर दिया जाता है. इसलिए मरीजों को समय पर पहुंचाने की जिम्मेदारी इस एंबुलेंस 108 पर है, यह एंबुलेंस कई मरीजों के लिए जीवनरक्षक बन गई है.
* 108 नंबर पर 24 घंटे सेवा
कई दुर्घटना पीडितों को समय पर अस्पताल पहुंचाने और इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने में एंबुलेंस नंबर 108 ने अहम भूमिका निभाई है.
* जिले में कितने 108
जिले में कुल 31 एंबुलेंस हैं. उनमें से छह एम्बुलेंस वेंटिलेटर के साथ-साथ ऑक्सीजन से भी सुसज्जित हैं. इसमें अमरावती, अचलपुर, वरूड, धारणी, चुरणी, धामनगांव रेलवे इन छह स्थानों पर एक-एक एंबुलेंस है.
साल भर में मरीजों की सेवा
मरीज संख्या
दुर्घटना 1057
अग्निपीडित 91
विष प्राशन 1032
ह्दयविकार 1131
प्रसुति 2414
जिले के लिए डायल 108 पर कुल 31 एंबुलेंस मिल गई हैं. इनमें से छह एंबुलेंस में वेंटिलेटर के साथ-साथ ऑक्सीजन की सुविधा भी है. वर्ष के दौरान 47 हजार 261 मरीजों की सेवा की गई है. यह सेवा मरीजों को आवश्यक सेवाएं प्रदान करने में बेहद सफल रही है.
-डॉ. नरेंद्र अब्रुक, जिला प्रबंधक,
108 एंबुलेंस.
* सर्वाधिक सेवा मेडिसीन
वर्ष 2024 में सर्वाधिक 35,115 मेडिसिन रोगियों को 108 नंबर की सेवाएं प्रदान की गई हैं.