अन्यअमरावतीमुख्य समाचार

एक दिन में 11 सांपों को दिया जीवनदान

सर्पमित्रों ने बडनेरा सहित आसपास के परिसर में चलाया रेस्क्यू

अमरावती/ दि.1 – बडनेरा ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों लगातार मुसलाधार बारिश के चलते आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. बारिश का असर जहां आम नागरिकों पर पड रहा है, वहीं इसका असर वन्य जीवों पर भी देखने को मिल रहा है. बडनेरा तथा आसपास के ग्रामीण इलाको में घरों तथा आसपास सांप निकलने से लोगों में दहशत निर्माण हो गई थी. जिसके बाद सर्प मित्र कुंदन ठाकुर, प्रज्वल देशभ्रतार, प्रशांत येरणे, राम भेंडे ने संयुक्त रुप से बडनेरा सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में रेस्क्यू अभियान चलाया. जिसके तहत एक दिन में 11 सांपों को पकडकर जीवनदान दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार बडनेरा सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में सांप निकलने की तादाद बढने से लोगों में भय का माहौल निर्माण हुआ था. सर्प मित्र कुंदन ठाकुर ने अन्य सर्प मित्रों के साथ मिलकर बडनेरा सहित पाला, काटआमला और बिलालपुर में रेस्क्यू अभियान चलाया. इस दौरान 11 विविध प्रजातियों के सांपों को पकडा गया. इनमें कोब्रा प्रजाति का एक, अजगर एक, धामण तीन, पानदेवडा एक, कोडिया प्रजाति का एक, मांडूल प्रजाति का एक, तस्कर प्रजाति का एक, कुकरी प्रजाति का एक और एक घोरपड को पकडकर सुरक्षित गांववासियों के घरों से बाहर निकाला गया. इन सभी 11 प्रजातियों के सांपों को बडनेरा वन विभाग के सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी रवि मुगल के पास लाया गया. रवि मुगल ने सांपों की जांच कर पोहरा जंगल क्षेत्र में सुरक्षित छोड दिया गया. इस रेस्क्यू अभियान में सर्प मित्र कुंदन ठाकुर, तेजस मोहोड, प्रज्वल देशभ्रतार, प्रशांत येरणे, राम भेंडे ने सहभाग लिया.

Related Articles

Back to top button