अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

राष्ट्रीय प्रदर्शनी में 1100 किलो का भैसा आकर्षण का केंद्र

पशुधन एक्सपो में ‘सुल्तान’ ने देश में पाया था द्वितीय स्थान

अमरावती/दि.29– कृषिरत्न डॉ.पंजाबराव उपाख्य भाउसाहेब देशमुख की 125 वीं जयंती निमित्त शहर के श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय में राष्ट्रीय कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस प्रदर्शनी में सुल्तान नामक भैसा शहर वासियों के आकर्षण का केंद्र बन रहा है. सुल्तान का वजन 1100 किलों होकर इसकी किमत 51 लाख रुपए है. सुल्तान मुर्‍हा प्रजाति का भैसा है. इस भैसे की किमत सुनकर सभी आश्चर्य करते है. महाराष्ट्र शासन द्वारा आयोजित महा पशुधन एक्सपो 2023 में सुल्तान ने देश में द्वितीय तथा महाराष्ट्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. सुल्तान के मालिक पोपट श्रीधर गिरवले ने उसका बहुत ध्यान रखा है. राष्ट्रीय कृषि प्रदर्शनी में यह भैसा शहर वासियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. यह प्रदर्शनी 30 दिसंबर तक शुरु रहेगी. खडी फसल, पशु प्रदर्शनी, पुष्प प्रदर्शनी, खाद्य बाजार, व विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शनी में समावेश है.

* ऐसा है सुल्तान का आहार
सुल्तान को रोजाना चारा 5 किलो फल्लीदाना पेंड, 10 लीटर दूध, अंडे, हरा चारा, गन्ना, घास, मक्का यह आहार लगता है. सुल्तान की उम्र 5 साल 3 महिने और वजन 1100 किलो है. मुर्‍हा मादा दिन में 27 लीटर दूध देती है.

* 35 लीटर दूध देने वाली जर्सी संकरित गाय
30 से 35 लीटर दूध देने वाली होलस्टेन फ्रिसन व जर्सी संकरित गाय इस स्पर्धा में सहभागी हुई है. उत्तर भारत के राठी, साहिवाल, तथा पाकिस्तान सीमा के चोलीस्तानी गाय की प्रजाति प्रदर्शनी में देखने मिलेगी. इसके अलावा लातुर की देवणी गाय व सांड प्रदर्शनी का आकर्षण बने है.

Related Articles

Back to top button