अमरावती/दि.16– गुरूनानक देवजी के 555 वे प्रकाश पूरब पर्व के अवसर पर शुक्रवार को खालसा सेवक व गुप्त परिवार की ओर से 1111 लीटर मसाला केसर दूध का वितरण किया गया. स्थानीय बूटी प्लॉट स्थित गुरूद्बारा गुरूसिंघ सभा परिसर में उपस्थित साध संगत ने केसरयुक्त दूध का प्रसाद के रूप में ग्रहण किया.
गुरूद्बारा गुरूसिंघ सभा के परिसर में शाम 6 बजे यह सेवा आरंभ हुई. खालसा सेवक व गुप्त परिवार द्बारा आयोजित इस सेवा का सभी साध संगत ने लाभ लिया. इस अवसर पर खालसा ग्रुप की ओर से अमरज्योत सिंघ जग्गी, रविन्द्र सिंघ सलूजा, गुरूविंदर सिंघ बेदी, डॉ. निक्कू खालसा, गुरूविंदर सिंघ नंदा, दिलीप सिंघ बग्गा, राजेंद्र सिंघ सलुजा, प्रदीप चड्डा, आशीष मोगा, हरविंदर सिंघ राजपूत, गिरीश सिंघ सवाल, हरप्रीत सिंघ गांधी, प्रीतपाल सिंघ मोगा, अजीत सिंघ जग्गी, रत्नदीप सिंघ बग्गा, अमरजीत सिंघ जुनेजा, दिनेश सचदेवा, हिमिंदर सिंघ पोपली, राज सिंघ छाबडा, हरेंन्द्रपाल सिंघ ओबेराय, गुरूप्रीत सिंघ नंदा, प्रवीण सिंघ मोगा, अंश सिंघ बेदी, सीमरप्रीत नंदा, वकील सिंघ आदि उपस्थित थे.