अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

शिविर में 112 दाताओं ने किया रक्तदान

एनआरएमयू का आयोजन

चांदूर रेल्वे/दि.23-नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन शाखा धामनगांव,की ओर से शुक्रवार को चांदूर रेलवे स्टेशन परिसर में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मंडल के सचिव एस. के. झा के हाथों सुबह 9.30 बजे किया गया. इस अवसर पर टीआय नितेश कुमार, शाखा अध्यक्ष विक्रम सिंह, सचिव देवेश बाजपेई उपस्थित थे. इस रक्तदान शिविर में 112 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया.रक्तदान ही सर्वश्रेष्ठ दान को मानते हुए पिछले 2013 से नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रही है. शिविर में संकलित रक्त जीवन ज्योति ब्लड बैंक नागपुर में जमा किया जाएगा. शिविर को सफल बनाने के लिए यूनियन की ओर से अनिल भटकर, अजय दुबे, दीपिका वाजपेई, हरीश मंथन वर, ओमवीर सिंह, राजेंद्र बुनकर,प्रदीप बागडे, शिवदास मीना, हंसराज मीणा, सौरभ पांडे, तथा ब्लड बैंक की ओर से डॉ. संदीप कावडे,किशोर खोबरागड़े, आशीष चौधरी, प्रेरणा शिंदे, श्रवण येलकर, प्रियंका, नेहा, आदि ने प्रयास किए.
इस समय वाजपेई ने बताया कि पिछले कई वर्षों से रेलवे मजदूर यूनियन सामाजिक कार्य करते आ रही है. देश में कहीं भी संकट आने पर जैसे अकाल, दुर्घटना, सुनामी आना ऐसे कार्यों में रेलवे मजदूर यूनियन आगे रही. कोरोना काल में भी यूनियन द्वारा प्रधानमंत्री कोष में एक करोड़ 28 लाख रुपए का योगदान दिया गया.

Related Articles

Back to top button