*अमरावती में सबसे ज्यादा 212 उम्मीदवार
* अंतिम दिन तक 1653 नामांकन उठाए गए
* धामणगांव रेलवे कृषि उपज मंडी के आंकडे आना शेष
* 5 को होगी सभी नामांकनों की जांच, 6 को सूची घोषित होगी
अमरावती/दि. 3- जिले की अमरावती समेत 12 कृषि उपज मंडी के आगामी 28 व 30 अप्रैल को होने जा रहे है. सोमवार 27 मार्च से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के सोमवार 3 अप्रैल को अंतिम दिन धामणगांव रेलवे कृषि उपज मंडी में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू रहने से इस मंडी के आंकडे नहीं मिल पाए. अन्य 11 उपज मंडी में अंतिम दिन तक कुल 1653 नामांकन उठाए गए. जबकि 1135 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए. अब इन सभी नामांकनों की जांच 5 अप्रैल को होने के बाद 6 अप्रैल को सूची घोषित की जायेगी.
सहकार प्राधिकरण द्बारा कृषि उपज मंडी के चुनाव 28 व 30 अप्रैल को दो चरणों में करवाए जाने की अधिसूचना जारी करने के बाद सोमवार 27 मार्च से अमरावती, धामणगांव रेलवे, अंजनगांव, दर्यापुर, वरूड, चांदुर बाजार, मोर्शी, तिवसा, नांदगांव खंडेश्वर, चांदुर रेल्वे, अमरावती और धारणी ऐसे 12 कृषि उपज मंडी में नामांकन उठाने और दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी. इन सभी 12 उपज मंडी में से धामणगांव रेलवे उपज मंडी को छोडकर 11 मंडी के चुनाव के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन काफी भीड दिखाई दी. आज अंतिम दिन तक अचलपुर कृषि उपज मंडी में कुल 306 नामांकन उठाए गये थे. जबकि 106 दाखिल हुए. इसके अलावा अमरावती कृषि उपज मंडी से 298 नामांकन उठाए गए. जबकि 221 नामांकन दाखिल हुए. इसके अलावा चांदुर रेल्वे में 44 नामांकन दाखिल हुए. जबकि यहां 48 नामांकन उठाए गये थे. तिवसा कृषि उपज मंडी से अंतिम दिन तक 64 नामांकन उठाने के बाद 57 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए. इसी तरह चांदुर बाजार में 98 नामांकन उठाए गए और 83 दाखिल किए गए. जबकि दर्यापुर उपज मंडी के चुनाव के लिए 135 नामांकन उठाने के बाद 98 नामांकन दाखिल हुए.
अंजनगांव सुर्जी कृषि उत्पन्न बाजार समिति के चुनाव के लिए पहले दिन से अंतिम दिन तक 175 नामांकन उठाए गए. जबकि 160 दाखिल हुए. वरूड मंडी के लिए 81 नामांकन उठाने के बाद 54 दाखिल हुए. जबकि मोर्शी मंडी के लिए 161 नामांकन उठाने के बाद 127 नामांकन दाखिल हुए. इसी तरह धारणी कृषि उपज मंडी के लिए होनेवाले चुनाव के लिए कुल 149 नामांकन उठाए गए. जबकि 103 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए. नांदगांव खंडेश्वर कृषि उपज मंडी से 137 नामांकन दाखिल करने के बाद 91 नामांकन दाखिल हुए. इस तरह कुल 11 मंडी से 1653 नामांकन उठाए जाने के बाद 1135 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए. समाचार लिखे जाने तक धामणगांव रेलवे मंडी के आंकडे आना शेष था.
* 5 को नामांकन की जांच
जिले की 12 कृषि उपज मंडी के चुनाव की नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 3 अप्रैल को समाप्त होने के बाद अब 5 अप्रैल को सभी नामांकनों की जांच की जायेगी. पश्चात दूसरे दिन 6 अप्रैल को वैद्य उम्मीदवारों की सूची घोषित की जायेगी. इसी दिन नामांकन पीछे लेने के बाद शाम को उम्मीदवारों की अंतिम सूची घोषित की जायेगी.