अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

बूचडखाना जा रहे 12 गोवंश को जीवनदान, एक गिरफ्तार

फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के बांबू गार्डन के पास पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि. 17– राज्य में गोवंश तस्करी और कटाई पर पाबंदी रहने के बावजूद हर दिन बडी संख्या में मवेशियों की कटाई जा रही है. मंगलवार को फे्रजरपुरा पुलिस के दल ने बांबू गार्डन के पास मिली जानकारी के आधार पर एक ट्रक को रोककर बूचडखाना जा रहे 12 गोवंश को मुक्त कर जीवनदान दिया. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य फरार बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक पकडे गए आरोपी का नाम नागपुर के कामठी परिसर के मदनचौक निवासी मो. जावेद हबीब खान (34) है.

जबकि फरार आरोपी का नाम नागपुर के टेकानगर निवासी मो. जुनैद (25) है. बताया जाता है कि फ्रेजरपुरा पुलिस के दल को पेट्रोलिंग के दौरान गिरमकर ले-आउट से एक मिनी ट्रक आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, तब मिनी ट्रक चालक तेज रफ्तार से वाहन भगाने लगा. पुलिस ने पीछा कर बांबू गार्डन के सामने मिनी ट्रक क्रमांक एमएच-40/सीएम-4215 को पकडकर उसकी तलाशी ली तब 12 गोवंश उसमें ठूंसे हुए थे. पुलिस ने चालक मो. जावेद ने पकड लिया, लेकिन उसका साथी मो. जुनैद वहां से भागने में सफल हो गया. पुलिस ने 12 मवेशियों समेत ट्रक जब्त कर लिया है. गोवंश को गौरक्षण भेज दिया गया है.

Related Articles

Back to top button