अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

खेत के कुएं में गिरी 12 नीलगाय, सात की मौत

शहर के पार्वती नगर की घटना

* वनविभाग और मनपा का रेस्क्यू दल ने किया अथक परिश्रम
अमरावती/दि.10– बिना सुरक्षा दीवार रहने से कुएं में 12 नीलगाय गिर गई. इनमेे से सात की मौत हो गई. यह घटना रविवार की शाम 6.30 बजे के दौरान घटित हुई. अथक परिश्रम के बाद वनविभाग व मनपा के रेस्क्यू दल ने इन प्राणियों को बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की.
जानकारी के मुताबिक पार्वतीनगर के पीछे नमोविहार नामक एक ले-आऊट डाला गया है. इस ले-आऊट में समतल एक गहरा कुआं है. सुरक्षा दीवार न रहने से इसी कुएं में 12 नीलगाय रविवार की शाम 6.30 बजे के दौरान गिर गई. उन्हें निकालने के लिए वनविभाग, मनपा का दमकल दल, स्थानीय नागरीक, कार्स, वसा, वार आदि वन्यप्रेमी संस्था के पदाधिकारी व कार्यकर्ता घटनास्थल आ पहुंचे. नीलगाय गिरने की यह घटना शआम 7.30 बजे प्रकाश में आई. पश्चात स्थानीय नागरिकों ने एकदूसरे से संपर्क कर वन्यजीव प्रेमी संस्था के पदाधिकारी और वनविभाग के अधिकारियों से संपर्क किया. सभी के संयुक्त प्रयासो से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. टीम प्रमुख अमोल गावनेर, फिरोज खान व मनगटे सहित प्रादेशिक वनविभाग के वनपाल नितनवरे, वनरक्षक वानखडे, वार वन्यजीव प्रेमी संस्था के नीलेश कांचनपुरे, अभिजीत दाणी, कार्स संस्था के सर्पमित्र विजू खोटे आदि ने रेस्क्यू ऑपरेशन में सहभाग लिया. देर रात को जेसीबी की सहायता से कुएं से सटकर खुदाई की गई. पहले मृत नीलगाय को बाहर निकाला गया. रात का समय रहने से नीलगाय को कुएं से बाहर निकालने में काफी परेशानी हो रही थी. अथक परिश्रम के बाद अन्य पांच नीलगाय को बाहर निकालकर जीवनदान दिया गया.

 

Related Articles

Back to top button