* कहा-बिजली बिल भुगतान में सहयोग करें
अमरावती / दि. 20- अप्रैल एवं मई माह के बकाया सहित जून माह के समस्त विद्युत बिल की वसूली हेतु सामान्य वितरण प्रारंभ कर दिया गया है. ग्राहकों से 127 करोड़ रुपये की वसूली किया जाना आवश्यक है. इसलिए प्रमुख अभियंता ज्ञानेश कुलकर्णी ने अपील की है कि ग्राहक स्वयं बिजली बिल का भुगतान करें या बिल जमा कर बिजली बिल लेने आए कर्मचारियों का सहयोग करें.
अप्रैल और मई में आंधी-तूफान के साथ बेमौसम बारिश के कारण अधिकांश वितरण प्रणालियां रखरखाव के लिए व्यस्त थीं, नतीजतन, बिजली बिलों की वसूली के लिए सभी ग्राहकों तक नहीं पहुंचा जा सका. इसलिए अप्रैल माह के 132 करोड़ के बिजली बिल में से 106 करोड़ की वसूली हुई और मई माह के 175 करोड़ के बिजली बिल की तुलना में मात्र 100 करोड़ रुपये ही वसूले गये. लिहाजा जून के बिजली बिल के साथ ही 188 करोड़ रुपये के अप्रैल व मई के बकाया की वसूली इसी माह में होने की उम्मीद है. चूंकि महावितरण की वित्तीय गाड़ी बिजली बिलों की नियमित वसूली पर ही चलती है, इसलिए मंडलों में बिजली बिलों की वसूली को प्राथमिकता देने के लिए विभागवार लक्ष्य दिए गए हैं. साथ ही अधिकारियों की टीम गठित कर वसूली अभियान को गति दी जा रही है.
इस अभियान के दौरान बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले बकाया ग्राहकों की बिजली आपूर्ति काटने के भी निर्देश दिये गये हैं. कर्मचारियों को यह भी हिदायत दी गई है कि बिना अतिरिक्त रुपये चुकाए बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की जाए. अत: महावितरण ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि विद्युत आपूर्ति के खंडित करने की कठोर कार्रवाई से बचने के लिए वर्तमान के साथ-साथ पूरे बकाया बिजली बिल का भुगतान कर सहयोग करें, यह आह्वान महावितरण ने किया है.