पुणे/ दि. 22– राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल द्बारा फरवरी- मार्च 2025 में ली जानेवाली परीक्षा की अंतिम समय सारणी प्रकाशित की गई र्है. जिसमें 12 वीं की परीक्षा 11 फरवरी तथा 10 वीं की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होगी. दोनों ही परीक्षाओं का नियोजन नियोजित तारीख के अनुसार 10 दिनों पहले किया जायेगा.
राज्य परीक्षा मंडल द्बारा प्रकाशित की गई समय सारणी के अनुसार 11 फरवरी से 18 मार्च तक 10 वीं की परीक्षा और 21 फरवरी से 17 मार्च तक 12 वीं की परीक्षा ली जायेगी. 12 वीं के प्रैक्टीकल, श्रेणी व मौखिक अंतर्गत मूल्यांकन तथा एनएसक्यूएफ अंतर्गत व्यवसायिक अभ्यासक्रम प्रैक्टीकल परीक्षा 24 जनवरी से 10 फरवरी के बीच होगी. वहीं 10 वीं के प्रैक्टीकल, श्रेणी, मौखिक परीक्षा व अंतर्गत मूल्यांकन परीक्षा 3 फरवरी से 20 फरवरी के दौरान ली जायेगी.
राज्य शिक्षण मंडल के अधिकृत संकेत स्थल पर विद्यार्थियों को समय सारणी उपलब्ध करवा दी गई है. संकेत स्थल पर समय सारणी की सुविधा सिर्फ जानकारी के लिए है. परीक्षा पूर्व माध्यमिक शाला, कनिष्ठ महाविद्यालय को दी जानेवाली समय सारणी अंतिम रहेगी. संकेत स्थल पर दी जानेवाली समय सारणी के अलावा सोशल मीडिया पर वायरल समय सारणी को मान्य नहीं करें, ऐसी स्पष्ट सूचना मंडल के सचिव देवीदास कुलाल द्बारा दी गई है.
* सीबीएसई का टाइमटेबल घोषित
सीबीएसई बोर्ड का 10 वीं और 12 वीं का टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है. सीबीएसई की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी. 10 वीं की परीक्षा 18 मार्च को खत्म होगी तथा 12 वीं की परीक्षा 4 अप्रैल को खत्म होने की जानकारी प्राप्त हुई है. परीक्षा सुबह 10.30 से 1.30 बजे तक होगी. इस साल सीबीएसई ने मुख्य परीक्षा का टाइमटेबल पिछले साल की तुलना में 23 दिन पहले ही घोषित किया है.