अन्य

14.60 लाख रुपए की अफीम बरामद

मालेगांव से मेहकर रोड स्थित ढाबे के पीछे पुलिस ने मारा छापा

वाशिम/ दि. 17– मालेगांव से मेहकर रोड पर स्थित जय महाराष्ट्र ढाबे के पीछे अफीम बेचे जाने की गुप्त जानकारी मालेगांव पुलिस को मिलते ही पुलिस ने छापा मारकर 14 लाख 60 हजार रुपए कीमत की अफीम बरामद की. आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
सद्दाम खान अब्दुल गनी (21, सोनगीरी, तहसील, जिला निमच, मध्यप्रदेश), असलम शेख मुस्ताक शेख (35, बीबी, तहसील लोणार, जिला बुलढाणा) यह गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपियों के नाम है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मालेगांव से मेहकर रोड ढाबे के पीछे घर में कुछ लोग अमली पदार्थ अवैध तरीके से रखकर बेचते है, ऐसी गुप्त जानकारी मिली. जिसके आधार पर पुलिस ने वहां छापा मारा. वहां से सद्दाम खान और असलम शेख नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनके पास अफीम के झाडों के फुलों का पावडर, जिसका वजन 41किलों 700 ग्राम हैक. जिसकी कीमत 6 लाख 25 हजार रुपए बताई गई. इसी तरह एक प्लास्टिक की पन्नी में व एक प्लास्टिक के डिब्बे में काले कलर का अफीम जिसका वजन 1214 ग्राम जिसकी कीमत 3 लाख 64 हजार रुपए, एक सफेद रंग के प्लास्टिक के बोरे में अफीम के फुल व पेड का चुरा जिसका वजन 44 किलो 250 ग्राम उसकी कीमत 4 लाख 42 हजार रुपए, एक सुजाता कंपनी का मिक्सर बरामद हुआ. आरोपी असलम शेख की तलाशी लेने पर उसके पास से 3 हजार 150 रुपए व एक मोबाइल, सद्दाम खान के पास से 2 हजार 200 रुपए नगद व एक मोबाइल, ऐसे कुल 14 लाख 59 हजार रुपए का माल बरामद किया. इस मामले में आरोपी सद्दाम खान व असलम शेख, इसी तरह मादक पदार्थ बेचने के लिए जगह किराये से देने वाले विजय गायकवाड (वडप) के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत अपराध दर्ज किया गया.

Back to top button