अन्यअमरावती

शिवदौड मैराथान में दौडे 1500 खिलाडी

डॉ. पंजाबराव देशमुख की 125 वीं जयंती पर श्री शिवाजी कॉलेज ऑफ आर्टस् एंड कॉमर्स का आयोजन

अमरावती/दि. 11– महर्षि डॉ. पंजाबराव उपाख्य भाऊसाहेब देशमुख की 125 वी जयंती के अवसर पर रविवार को श्री शिवाजी कॉलेज ऑफ आर्टस् एंड कॉमर्स की ओर से आयोजित विदर्भस्तरीय मैराथन शिवदौड प्रतियोगिता में लगभग डेढ हजार प्रतियोगियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में अमरावती, नागपुर, अकोला, भंडारा, यवतमाल आदि सहित विदर्भ के विभिन्न जिलों के महिला और पुरूष प्रतियोगियों ने पुरस्कार जीते. इसमें भाग लेने वाले साढे तीन वर्षीय श्री. अंश फेटे, 76 वर्षीय आनंद पुंडलिकराव हिवराले और विकलांग प्रतियोगी भी शामिल थे. विशेष प्रतियोगितामें कॉलेज के पूर्व छात्र तुषार ने अंतरराष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में भारत का नाम ऊंचा किया. अंतरराष्ट्रीय धनुर्विद्या स्पर्धा में भारत का नाम ऊंचा करने वाले महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी तुषार शेलके इस शिवदौड मैराथन के विशेष आकर्षण बने. श्री शिवाजी शिक्षण संस्थान के कोषाध्यक्ष दिलीप इंगोले की अध्यक्षता में प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने किया. आयोजन समिति के प्रमुख और कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामेश्वर भिसे ने स्वागत भाषण दिया और संयोजक डॉ. सुभाष गावंडे ने परिचय दिया. बोबडे, डॉ. जीजी भारती, डॉ. मनोज जगताप, डॉ. ज्ञानेश्वर नामुर्ते, डॉ. कुलदीप मोहडिकर, डॉ. संगीता भुयार, अमरावती जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव प्रोफेसर डॉ. अतुल पाटिल, प्राचार्य डॉ. अंजलि ठाकरे ने अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री विधायक यशोमति ठाकुर, विधायक श्रीमती सुलभा खोडके, पूर्व महापौर विलास इंगोले, श्री. शिवाजी शिक्षण संस्था के कार्यकारी सदस्य प्रो. सुभाष बनसोड, स्वीकृत सदस्य नरेशचंद्र पाटिल, संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय प्रबंधन परिषद के सदस्य प्रो. रवींद्र कडू, डॉ. प्रवीण रघुवंशी, भैयासाहेब मेटकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम साली, सहायक राजस्व आयुक्त वैशाली पठारे, महाराष्ट्र गैर-शिक्षण कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजय देशमुख, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामेश्वर भिसे, प्राचार्य दिलीप हांडे, सोलर कंपनी के प्रतिनिधि उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में सिद्ध ई.पी.सी. जयसिंहराव देशमुख, पूर्व प्राचार्य डॉ. रमेश अंधारे मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेश मिर्गे एवं डॉ. मनोज जोशी ने किया.

 आठ समूह में हुई प्रतियोगिता
महिलाओं और पुरूषों के लिए आठ समूहों में आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में 10 किमी दौड प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में नागपुर के राजन यादव (प्रथम), अमरावती के प्रशिक थेटे ने दूसरा स्थान तथा भंडारा के रीतेक पंचबुद्धे ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसी तरह नागपुर के अजीत भेंडे, वर्धा की सुमी फुसाटे तथा अमरावती के संजय पटेल ने क्रमश: चौथा, पांचवां और छठा स्थान प्राप्त किया. पांच किलोमीटर की महिला वर्ग की स्पर्धा में सलोनी लव्हाले प्रथम रही, जबकि अंजली मडावी, भारती बोरकर, वैष्णवी मेमंकर, अनीता परतेकी, प्रीती कापसे ने क्रमश: दूसरा, तीसरा, चौथा, पांचवां तथा छठवा स्थान प्राप्त किया. पांच किलोमीटर स्पर्धा में 19 वर्ष से कम लडकियों के वर्ग में चैताली बोरेकर, आश्लेषा झोलेकर, राथा नागतोडे, मानसी काथोटे, जान्हवी रोझोडे, हिमांशी बावणे से पहला से छठवां स्थान प्राप्त किया. 14 वर्ष से कम उम्र के लडकों के वर्ग में इशांत नंदनवार, ओम वाडेकर, कपिल अहतकर, कार्तिक राठौष, सम्यक जर्दे, सार्थक कोडपे ने क्रमश: पहले से छठे स्थान पर जीत हासिल की. 45 वर्ष में प्रमोद उरकुडे, घनश्याम मदनगिरवार, सुभाष निर्मलर, शिवाजी गायकवाड, नागोराव भोयर ने क्रमश: पहला से छठा स्थान हासिल किया. 5 किमी पुरुष वर्ग में अशोक सोनोने ने क्रमश: पहले से छठे स्थान पर जीत हासिल की. 45 वर्ष से अधिक की 3 किमी की महिला वर्ग में शारदा नागोराव भोयर, कविता राजवाडे, अर्चना मांगे, शिल्पा भरदे, जयश्री वानखडे, सोनाली तायडे ने पहले से छठे स्थान पर जीत हासिल की. 14 वर्ष के कम आयु की लककियों की 3 किमी श्रेणी में सुश्री हिमांशी, श्रावणी खोबरागडे, यशस्वी राठौड, मानवा पाबले, अस्मिता सोनोने, ऐश्वर्या पारसखेडे ने क्रमश: पहली से छठी रैंक हासिल की. विजेताओं को 48 पुरस्कार दिए गए.

Related Articles

Back to top button