* जनता में सुरक्षा से संबंधित किया गया मार्गदर्शन
अमरावती/दि.19 – बीते 11 से 17 जनवरी के बीच यातायात पुलिस विभाग द्बारा 34 वां रास्ता सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते हुए जनता में यातायात के नियमों व सुरक्षा से संबंधित मार्गदर्शन किए गए. किसी तरह यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ रास्ता सुरक्षा सप्ताह के दौरान कार्रवाई की गई. जिसमें 1706 लोगों के खिलाफ मामले बनाते हुए 14 लाख 12 हजार 100 रुपए का जुर्माना ठोका गया. इस दौरान वाहन चालक-मालक को यातायात के नियमों का पालन करने पर जुर्माने के आर्थिक नुकसार और सडक दुर्घटना से कैसा बचा जा सकता है, इस बारे में मार्गदर्शन किया गया.
इसी तरह शहर में खेती का माल लाने वाले वाहन व बैलगाडी की दुर्घटना टालने के लिए यातायात विभाग द्बारा रिफ्लेक्टर लगाए गए. स्कूल के विद्यार्थियों को यातायात नियम, रास्ता सुरक्षा और उससे होने वाले लाभ के बारे में मार्गदर्शन किया गया. ऑटो, स्कूल बस चालक-मालक संगठना व पदाधिकारियों की बैठक लेकर उनकी समस्याएं जानी. यातायात में बाधा नहीं होगी. इसी तरह विद्यार्थियों की सुरक्षा के बारे में मार्गदर्शन किया गया. चौक-चौराहों पर ऑटो चालकों की सभा ली गई. इर्विन चौक स्थित शहर यातायात शाखा में यातायात सुरक्षा प्रदर्शनी लगाई गई. इसी तरह सडक दुर्घटना में बचने के लिए हेल्मेट का उपयोग और सिटबेल्ट को लेकर जनजागृति के लिए व्याख्यान का कार्यक्रम भी लिया गया. इस बीच यातायात सुरक्षा रैली निकाली गई. जिससे आरटीओ अधिकारी राजाभाउ गिते के हस्ते हरी झंडी दिखाई गई. यह सुरक्षा सप्ताह सफल बनाने के लिए यातायात के सहायक पुलिस अधिकारी लक्ष्मण डुमरे, पुलिस निरीक्षक राहुल आठवले, संजय अढाउ व यातायात विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.