अमरावती/दि.16- 85 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग नागरिकों के लिए प्रशासन द्वारा घर बैठे मतदान का पर्याय उपलब्ध कर दिया गया है. 14 से 16 नवंबर के दौरान यह अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के पहले ही दिन 2116 नागरिकों ने अपने मतदान का हक अदा किया. इसमें 1794 वरिष्ठ नागरिक और 322 दिव्यांग नागरिकों का समावेश है. यंत्रणा ने इन सभी के घर जाकर मतपत्रिका के माध्यम से उनका मतदान करवाया.
मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक जिला प्रशासन ने यह व्यवस्था की है. इस व्यवस्था के तहत वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगो के लिए उनके घर जाकर मतदान करवाया जा रहा है. इस अभियान की सुबह 6 बजे शुरुआत हुई. तीन दिनों में शत-प्रतिशत मतदान करवा लेने का प्रशासन का लक्ष्य है. गृह मतदान शुरु करने के पूर्व चुनावी कार्य में रहे अधिकारी और कर्मचारियों का भी मतदान मतपत्रिका के जरिए करवाया गया. इसमें धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र के 1316, बडनेरा के 1430, अमरावती के 2289, तिवसा के 1026, दर्यापुर के 1180, अचलपुर के 1047, मोर्शी के 1179 और मेलघाट के 1180 इस तरह 10638 अधिकारी व कर्मचारियों का समावेश है. मतदान के बाद सभी मतपेटियां सील की गई. यह मतगणना के दिन खुलेगी.
* सीपी और एसपी का भी मतदान
पिछले दो दिनों में 10638 अधिकारी और कर्मचारियों ने मतदान किया. इसमें पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद सहित उनकी यंत्रणा के अनेक अधिकारी और कर्मचारियों का समावेश है. जिले के आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 11248 अधिकारी और कर्मचारी चुनावी ड्यूटी पर तैनात है. इन सभी को ईवीएम की बजाए मतपत्रिका के जरिए मतदान करने का अवसर दिया गया है.
* शेष 702 मतदाताओं के लिए आज अंतिम दिन
घर बैठे मतदान की प्रक्रिया में पहले दिन 2116 मतदाताओं ने मतदान किया. इस कारण 702 मतदाताओं का मतदान शेष है. इनमें से अनेक वरिष्ठ नागरिकों का दूसरे दिन मतदान हो गया. शेष मतदाताओं के लिए आज का अंतिम दिन है, ऐसी जानकारी चुनाव यंत्रणा ने दी है.