अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती परिमंडल में 248 करोड रुपए का बिजली बिल बकाया

9 दिनों में 29 करोड रुपए की वसूली

अमरावती /दि.10– अमरावती परिमंडल के ग्राहकों की तरफ बिजली बिल का बकाया 248 करोड रुपए है. मार्च यह वित्तीय वर्ष का अंतिम महिना है. पिछले 9 दिनों में केवल 29 करोड रुपए वसूल हुए है. इस कारण शेष बकाया वसूली के लिए परिमंडल ने ‘मिशन 21 डे’ शुरु किया गया है.
महावितरण के अमरावती परिमंडल के अंतर्गत यवतमाल और अमरावती ऐसे दो जिले आते है. इन दोनों जिलों के घरेलू, वाणिज्यिक, औद्योगिक व अन्य बिजली ग्राहकों से 129 करोड रुपए के बकाया बिजली बिल वसूली के लिए मिशन 21 डे अंतर्गत बकाया बिजली बिल भरो अथवा बिजली आपूर्ति खंडित करने का अभियान महावितरण ने शुरु किया है. 31 मार्च तक बकाया बिल वसूल करने का महावितरण का लक्ष्य है. हर दिन 10 करोड रुपए वसूल करना पडेगा. इस कारण बिजली बिल अदा करने प्रतिसाद न देने वाले ग्राहकों की बिजली आपूर्ति खंडित होने वाली है. संपूर्ण बिजली बिल और दोबारा कनेक्शन जोडने के अलावा इन ग्राहकों की बिजली आपूर्ति शुरु न करने के निर्देश मुख्य अभियंता ज्ञानेश कुलकर्णी ने दिये है.

* वसूली अभियान में मुख्य अभियंता शामिल
‘मिशन 21 डे’ अंतर्गत अमरावती जिले से 103 करोड रुपए और यवतमाल जिले से 115 करोड रुपए बकाया वसूली करनी पडेगी. इसके लिए मुख्य अभियंता के साथ अमरावती के अधीक्षक अभियंता दीपक देवहाते और यवतमाल के अधीक्षक अभियंता प्रवीण दरोडी आदि अधिकारी भी कर्मचारियों के साथ वसूली अभियान में शामिल है.

* अवकाश के दिन भी केंद्र रहेंगे शुरु
महावितरण के कर्मचारी बिजली बिल वसूली के लिए ग्राहकों के घर पहुंच रहे है. ग्राहकों की सुविधा के लिए महावितरण के बिजली बिल केंद्र कार्यालयीन समय में सार्वजनिक अवकाश के दिन भी शुरु रखे जा रहे है. ग्राहकों को महावितरण मोबाइल एप, महावितरण पोर्टल के साथ ऑनलाइन बिजली बिल भरने का पर्याय उपलब्ध है. ग्राहकों को सहयोग करने का आवाहन महावितरण ने किया है.

Back to top button