कल से ‘हैप्पी थॉट्स’ का 25 घंटे तक अखंड महाध्यान
तेज ज्ञान फाउंडेशन का आयोजन, पत्रवार्ता में दी गई जानकारी
* देश के 450 व विदेश के 25 केंद्रों पर एकसाथ चलेगा उपक्रम
अमरावती/दि.15– विगत 25 वर्षों से सर्वोच्च विकसित समाज की निर्मिति हेतु काम कर रही तेज ज्ञान फाउंडेशन (हैप्पी थॉट्स) नामक संस्था द्वारा अपने रौप्य महोत्सवी वर्ष के निमित्त 16 नवंबर की सुबह 10.10 बजे से 17 नवंबर की सुबह 11.11 बजे तक 25 घंटों का अखंड महाज्ञान आयोजित किया जा रहा है. यह आयोजन देश के 450 केंद्रों सहित विदेशों के 25 केंद्रों पर एकसाथ किया जाएगा. जिसके तहत अमरावती के ज्ञान-ध्यान केंद्र सहित दारव्हा, यवतमाल, शिरखेड व कुरुम स्थित केंद्रों पर भी यह महाध्यान होगा. साथ ही इस महाध्यान में ऑफलाइन एवं ऑनलाइन पद्धति से हिस्सा लिया जा सकेगा. इस आशय की जानकारी तेज ज्ञान फाउंडेशन के विभागीय संयोजक प्रमोद माहितकर द्वारा आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, ख्यातनाम अध्यात्मिक गुरु सरश्री द्वारा स्थापित तेज ज्ञान फाउंडेशन के इस समय देश सहित विदेशों में 10 हजार से अधिक स्वयंसेवक कार्यरत है और इस संस्था के शिविर एवं ज्ञान प्रदान करने वाले कार्यक्रमों को आईएसओ का मानांकन प्राप्त है. साथ ही क्रिसिल रेटींग एजेंसी ने संस्था के प्रमुख शिविर यानि महाआसमानी परम ज्ञान शिविर को फुल रेटींग दी है. इस पत्रवार्ता में यह भी बताया गया कि, मौजूदा दौर के दौडभाग भरे जीवन में मानसिक तनाव, अशांति व नकारात्मक भाव बडी तेजी से फैल रहे है. जिन्हें दूर करने के साथ ही मानसिक व अध्यात्मिक शक्ति को बढाने हेतु संस्था के शिविरों व कार्यक्रमों में विविध मार्ग व उपाय प्रदान किये जाते है. विगत 25 वर्षों के दौरान संस्था की ओर से चलाये जाने वाले ध्यान कार्यक्रमों का लाभ लेते हुए लाखों-करोडों लोगों ने अपने जीवन को सुखमय किया है. अत: कल 16 नवंबर से अगले 25 घंटों तक चलने वाले अखंड महाध्यान का सभी नागरिकों ने लाभ लेना चाहिए. इस हेतु तेज ज्ञान फाउंडेशन के मालटेकडी रोड पर बनसोड प्लाझा स्थित कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है.
इसके साथ ही इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, अखंड महाध्यान उपक्रम का समापन रविवार 24 नवंबर को शाम 6 बजे शेगांव नाका स्थित अभियंता भवन में आयोजित कार्यक्रम में समारोहपूर्वक किया जाएगा. इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. गोविंद कासट व सुदर्शन गांग तथा वरिष्ठ समूपदेशक डॉ. मोहना कुलकर्णी बतौर प्रमुख उपस्थित रहेंगे. इस पत्रवार्ता में संस्था के विभागीय संयोजक प्रमोद माहितकर सहित डॉ. सतीश बनसाडे, डॉ. प्रमोद पाटणकर, डॉ. राजू डांगे व राजेंद्रसिंह ठाकुर उपस्थित थे.