अन्य

2024 तक 26 हरित एक्सप्रेस हाईवे शुरू किए जायेंगे

केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी की घोषणा

अमरावती/ दि. 4- साल 2024 तक देशभर में 26 हरित एक्सप्रेस हाईवे शुरू किए जायेंगे, ऐसी घोषणा केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने बुधवार को राज्यसभा में की. राज्यसभा में प्रश्नोत्तर काल में प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि देशभर में 26 एक्सप्रेसवें तैयार करने का काम युध्दस्तर पर चल रहा है. साल 2024 तक सभी एक्सप्रेसवे शुरू कर दिए जायेंगे. उसके बाद रास्तों ेके मामलों में भारत अमेरिका की बराबरी करेगा.

* आधुनिक तकनीकी से की जायेगी टोल वसूली
आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर की जायेगी टोल वसूली . आधुनिक तकनीकी से टोल वसूली की गई तो टोल की चोरी नहीं होगी. फिलहाल किसी ने अगर टोल की चोरी की है तो इसमें सजा का प्रावधान नहीं है. आधुनिक तकनीकी के माध्यम से टोल वसूली करने हेतु एक विधेयक संसद में रखा जायेगा और उसके 6 महिने के पश्चात यह प्रणाली लागू की जायेगी, ऐसा केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने कहा. वाहनों पर जीपीआरएस प्रणाली लगाये जाने को लेकर वाहन उत्पादको से कहा गया है. यह प्रणाली लागू किए जाने पर टोल वसूली सुलभ होगी. साथ ही वाहन धारको को राहत मिलेगी, ऐसा भी केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने कहा.

 

Related Articles

Back to top button