अन्यअमरावती

जिले में 26 हजार अपात्रों ने उठाया पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ

राजस्व महकमें ने जारी की नोटीस

* रकम वसूली के लिए प्रयास जारी
अमरावती/दि.18– केवायसी निपटान में संपूर्ण महाराष्ट्र से पीएम किसान सम्मान निधि योजना में किसानों की संख्या जबरदस्त घटी हैं. 22 लाख 40 हजार किसानों को छंटनी के बाद पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल रहा है. जिससे महाराष्ट्र में अब लाभार्थी किसानों की संख्या 1 करोड़ 8 लाख से घटकर 85 लाख 60 हजार पर पहुंच गई है. 2023-24 में जुलाई 2023 तक गिरावट इतनी तेज हो जाने से केंद्र व राज्य के अधिकारी भी हतरप्रभ है. जिससे अब उन किसानों को राजस्व विभाग की ओर से नोटिस जारी करने का सिलसिला शुरू हो चुका है, जो आयकर भरने के बाद भी पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे थे. ऐसे 26,212 किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि में लाभ की राशि वसूली के लिए नोटिस जारी करना शुरू कर दिया गया है. लाभ की राशि नहीं लौटने वाले अयोग्य किसानों पर कानूनी कार्रवाई किये जाने की चेतावनी भी इस नोटिस में दी गई है.

अयोग्य होने पर भी लाभ लिया, अब वसूली शुरू पीएम किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को साल में तीन चरणों में 6-6 हजार रुपये का लाभ दिया जा रहा है. इस योजना के तहत किसानों को अब तक 2,000 रुपये की 14 किश्तें मिल चुकी हैं. योजना में अपात्र किसानों की संख्या अधिक होने पर शासन स्तर पर इसका सत्यापन कराया गया. इसमें 26,216 किसान सरकारी व अर्धसरकारी कर्मचारी और आयकर दाता पाए गए है. इसलिए इन खाताधारकों को मिलने वाला लाभ रोक दिया गया और अब इनसे लाभान्वित 31.55 करोड़ की वसूली की जा रही है. इसी वसूली के लिए यह नोटिस भेजी जा रही है. योजना के शुरुआत में ही केंद्र सरकार ने नियम व मापदंड़ों में पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि आयकर भरने वाले, सरकारी व अर्धसरकारी कर्मचारी रहने वाले किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं ले सकते. उसके बावजूद जिले में 26,216 किसान इस श्रेणी में पाए गए है, जो आयकर भरते है या फिर सरकारी व अर्धसरकारी कर्मचारी है. अब इनसे 14 किश्तों की वसूली शुरू कर दी गई है.

Related Articles

Back to top button