अमरावती/दि.20-लोकसभा चुनाव में भारत चुनाव आयोग द्बारा 85 वर्ष के ज्येष्ठ नागरिक व दिव्यांगों को घर बैठे मतदान करने का अधिकार दिया था. अब विधानसभा चुनाव में भी जिले में 14 से 16 नवंबर तक 2644 मतदाताओें ने घर बैठे मतदान किया. जिसमें 387 दिव्यांग और 2257 ज्येष्ठ नागरिकों का समावेश रहा.
जिले में विधानसभा निहाय गृह मतदान
विधानसभा दिव्यांग ज्येष्ठ नागरिक कुल
धामणगांव रे. 47 338 385
बडनेरा 46 185 239
अमरावती 77 295 292
तिवसा 44 449 493
दर्यापुर 47 245 292
मेलघाट 20 140 160
अचलपुर 37 351 388
मोर्शी 69 334 403
कुल 387 2257 2644
* आवेदन करने पर ही घर बैठे मतदान
जिले में 401 दिव्यांग व 2417 ज्येष्ठ नागरिक है. इस प्रकार से कुल 2818 मतदाताओं ने नमूना 12 (ड) बीएलओ को निवेदन दिया था. निवेदन की जांच कर 14 नवंबर से गृह मतदान की श्ाुरूआत की गई. जिसमें 387 दिव्यांग और 2257 ज्येष्ठ नागरिकों ने घर बैठे मतदान किया.
* गृह मतदान की 139 पथकों ने की प्रक्रिया
जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 139 पथकों द्बारा मतदान की प्रक्रिया पूर्ण की गई. 14 नवंबर से शुरू की गई गृह मतदान की प्रक्रिया में एक केन्द्राध्यक्ष, 2 सहायक व 1 मायक्रो आब्झर्वर का समावेश रहा. प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ पूर्ण की गई.
93.83 फीसदी मतदान
जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 2633 मतदाताओं ने उत्साह के साथ शांततापूर्ण घर बैठे मतदान किया. मतदान का प्रतिशत 93.83 रहा.
शिवाजी शिंदे,
उपजिला चुनाव अधिकारी