* प्रा. राम मेघे इन्स्टिटयूट ऑफ टेकनॉलॉजी अँड रिसर्च बडनेरा
* निवाबूपा में भी एमबीए के 23 विद्यार्थियों को जॉब
अमरावती/दि. 10– स्थानीय विदर्भ युथ वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित प्रा. राम मेघे इन्स्टिटयूट ऑफ टेकनॉलॉजी एंड रिसर्च बडनेरा के नामांकित कंपनी एक्सेंचर के कैंपस ड्राइव आयोजित किया गया. जिसमें महाविद्यालय के 28 विद्यार्थियों की नियुक्ती हो गई है. विद्यार्थियों को नामांकीत कंपनियों में नियुक्त करवाने वाले प्रा. राम मेघे इन्स्टिटयूट ऑफ टेकनॉलॉजी अँड रिसर्च बडनेरा संपूर्ण अमरावती विभाग के एकमेव महाविद्यालय है. विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु विविध उपक्रम ट्रैनिंग अँड प्लेसमेंट विभाग व्दारा आयोजित किया जाता है.
* डॉ. धांडे ने कहा-विद्यार्थियों की लगन
जिद्द, लगन तथा कठोर परिश्रम की तैयारी रहने पर सब कुछ साध्य किया जा सकता है, कॉलेज के विद्यार्थियों ने यह सिद्ध किया है. यह बात विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ.नितीन धांडे ने प्लेसमेंट पाए विद्यार्थियों का अभिनंदन करते हुए कही. मध्य भारत की अग्रगण्य तंत्र शिक्षण संस्था के रुप में प्रसिद्ध प्रा. राम मेघे तंत्रज्ञान व संशोधन संस्था केवल किताबी ज्ञान पर निर्भर नहीं रहती हैं.
* 22 हजार विद्यार्थी उद्योग जगत में
संस्था ने भविष्य के अभियंता निर्माण की नीति अपना रखी है. गत 40 वर्षो में लगभग 22 हजार अधिक विद्यार्थी आज उद्योग जगत में विविध उच्च पदों पर कार्यरत हैं. उनसे महाविद्यालय का सतत संपर्क रहने की बात प्राचार्य डॉ. गजेंद्र बमनोटे ने कही.
* प्लेसमेंट विभाग का मार्गदर्शन
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के डीन डॉ. निक्कू खालसा ने विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास को बढावा देकर विविध ट्रेनिंग दी जाती है. जिससे उन्हें बडी कंपनियों में अपेक्षित गुणों से परिपूर्ण करने का प्रयत्न होता है. शैक्षणिक सत्र 2022 -23 में महाविद्यालय के 613 विद्यार्थी विविध नामांकीत कंपनियों में प्लेसमेंट पाए हैं. अंतिम वर्ष संगणक अभियांत्रिकी की छात्रा सानिका संजय अंबाडकर को इंटेल कंपनी व्दारा 20 लाख का पैकेज प्राप्त हुआ है. विदर्भ के सर्वसामान्य विद्यार्थी को राष्ट्र की मुख्य धारा में प्रभावी बनाने संवाद कौशल्य , भाषा प्रभुत्व , अँप्टिट्यूट ट्रैनिंग , इंटरव्हिव टेकनिक आदि बातों पर द्वितीय वर्ष से तैयारी करने का कार्य प्रा. आनंद चौधरी (प्लेसमेंट ऑफिसर ) व डॉ. प्रांजली देशमुख (ट्रैनिंग ऑफिसर) कर रहे हैं. प्रा.संग्राम दांडगे, डॉ . स्मित ठाकूर, प्रा. अनूप बुरंगे, प्रा. नुपूर यावले, प्रा. निलेश वाढे, प्रा. अनूप कडू, प्रा. हर्षवर्धन निस्ताने, प्रा. पियुष कोल्हे, प्रा. अंकुर साखरे, प्रा. प्रज्वल गेडाम, प्रा. शर्वरी तंतरपाले, प्रा. नितिन खाचने, प्रा. अमित पिंपरीकर, प्रा. युवराज वैद्य, प्रा. रुचिता काले, डॉ अतुल खरड , प्रशांत हिवसे व श्रीकांत बोके का सभी विभाग प्रमुखों ने अभिनंदन किया है.
विदर्भ युथ वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ.नितीन धांडे, उपाध्यक्ष एड उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रा. डॉ हेमंत देशमुख, सचिव युवराजसिंग चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य शंकरराव कालेे, नितीन हिवसे, प्रा रागिणीताई देशमुख, डॉ वैशालीताई धांडे, डॉ पूनमताई चौधरी व प्राचार्य डॉ. गजेंद्र बमनोटे ने विश्वास जताया कि सभी छात्र-छात्राएं संस्था का नाम उंचा करेंगे.