जिले के आठ निर्वाचन क्षेत्र में 336 कर्मचारी करेंगे मतगणना
एक निर्वाचन क्षेत्र में 14 टेबल पर होगी काउंटिंग
* 64 कर्मचारी रहेंगे, अतिरिक्त
अमरावती/दि.17– अमरावती जिले में आनवाले आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 20 नवंबर को मतदान होने के बाद 23 नवंबर को मतगणना होनेवाली है. प्रशासन की तरफ से मतगणना का भी नियोजन किया गया है. एक निर्वाचन क्षेत्र में 14 टेबल पर मतगणना होगी, ऐसे 8 निर्वाचन क्षेत्र में एक टेबल पर तीन कर्मचारी के मुताबिक 336 कर्मचारी मतगणना करनेवाले है. इसके अलावा 20 प्रतिशत यानी 64 कर्मचारी अतिरिक्त रहनेवाले है.
जिले में मतदान का काउंट डाउन शुरू हो गया है. मतदान के लिए अंतिम 5 दिन शेष रहे है. प्रशासन की तरफ से इसकी संपूर्ण तैयारी हो गई है. 12 हजार से अधिक कर्मचारी चुनावी ड्यूटी पर तैनात रहनेवाले है. मतदान के बाद मतगणना की भी जिम्मेदारी प्रशासन पर है. मतदान के बाद उसी दिन ईवीएम सील कर उसे विधानसभा क्षेत्र निहाय स्ट्रांगरूम में रखा जानेवाला है. 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से विधानसभा निहाय मतगणना की शुरूआत होगी. शुरूआत में पोस्टल मतदान की गिनती होगी. पश्चात ईवीएम के जरिए हुए मतदान की मतगणना होगी. अमरावती और बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र की संयुक्त मतगणना लोकशाही भवन में होनेवाली है. आठो निर्वाचन क्षेत्र में 14 टेबल पर मतगणना होगी. एक टेबल पर प्रत्येकी तीन कर्मचारी रहेंगे. एक निर्वाचन क्षेत्र में 42 कर्मचारी मतगणना की जिम्मेदारी संभालनेवाले है. ऐसे आठ निर्वाचन क्षेत्र में 336 कर्मचारी मतगणना करनेवाले है. इसके अलावा एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 20 प्रतिशत यानी 8 कर्मचारी ऐसेे आठ निर्वाचन क्षेत्र में 64 कर्मचारी अतिरिक्त रहनेवाले है.
* सैनिक और पोस्टल वोटिंग गिनने 72 टेबल
विधानसभा निहाय सैनिक और कर्मचारियों के पोस्टल वोटिंग की गिनती करने के लिए भी अतिरिक्त टेबल रहनेवाले है. निर्वाचन क्षेत्र निहाय सैनिक मतदाताओं के लिए 2 से 3 टेबल और पोस्टल मतदाताओं की 5 से 8 टेबल पर मतगणना होगी. इस टेबल पर भी प्रत्येकी 3 कर्मचारी मतगणना के लिए रहेंगे. ऐसे आठो निर्वाचन क्षेत्र में 72 टेबल पर सैनिको की मतपेटी और पोस्टल वोटिंग की मतगणना होगी.