अमरावती/दि.22- मोबाइल पर आए पार्ट टाईम जॉब वाले मैसेज में दिए गए निर्देशों पर अमल करने की वजह से कांता नगर परिसर की वृंदावन कालोनी में रहने वाले प्रवीण सुभाष सालुंके (38) को 39 हजार 340 रुपयों से हाथ धोना पडा.
जानकारी के मुताबिक प्रवीण सालुंके के मोबाइल पर घर बैठे पार्ट टाईम जॉब करने के लिए एक मैसेज आया था. जिसमें रोजाना 150 रुपए से 6 हजार रुपए तक कमाने का लालच दिया गया था. वाट्सअप पर अज्ञात मोबाइल धारक ने युट्यूब एप पर रहने वाले वीडियो के तीन लिंग भेजे थे. जिसे लाईक करते हुए स्क्रीन शॉर्ट भेजने की बात कहीं गई थी. ऐसा करने के बाद प्रवीण सालुंके के मोबाइल पर सैलरी के लिए टेलिग्रॉम एप के जरिए कॉन्ट्रैक्ट लिंक भेजी गई और सैलरी के लिए कॉन्ट्रैक्ट करने हेतु कहा गया. जिस पर सालुंके द्बारा करार करने पर हामी भरे जाने पर दूसरी ओर से उनका नाम, पता, उम्र, शैक्षणिक योग्यता व वॉटसएप नंबर पूछने के साथ ही उनकी बैंक डिटेयल भी मांगी गई. साथ ही अज्ञात व्यक्ति ने अलग-अलग चरणों में प्रवीण सालुंके के बैंक अकाउंट में 500 रुपए भी भेजे और सालुंके को ईजी जॉब ग्रुप में वीडियो ऑर्डर टास्क व प्रीपेड मिशन टास्क पूरा करने हेतु कहा. साथ ही सालुंके के मोबाइल पर इनस्ट्रक्टर लिंक भेजकर लॉग इन करने के लिए कहा. साथ ही शुरुआत में टास्क के लिए एक हजार रुपए सालुंके के खाते में जमा किए गए और सेकंड टास्क के लिए 100 रुपए भेजे गए. इस तरह से सालुंके के बैंक खाते में 1 हजार 430 रुपए जमा हुए. इस तरह से सालुंके का विश्वास संपादीत करते हुए उन्हें अलग-अलग युपीआई आईडी भेजकर उनसे उन युपीआई आईडी वाले खातों में पैसे जमा कराने हेतु कहा गया और सालुंके ने करीब 7 हजार 700 रुपए उन बैंक खातों में जमा कराए. जिसमें से उस अज्ञात व्यक्ति ने सालुंके को 21 हजार 310 रुपए वापिस भेजे. वहीं शेष राशि लौटाने से इंकार कर दिया. ऐसे में अपने साथ हुई 39 हजार 390 रुपए की जालसाजी को लेकर प्रवीण सालुंके ने गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.