अन्यखेल

4 टीमों को मिले 9 खिलाड़ी

बेन स्टोक्स का हो सकता है ये रिप्लेसमेंट

नई दिल्ली/दि.२६-आईपीएल 2021 के यूएई में 19 सितंबर से खेले जाने वाले दूसरे चरण से पहले टीमों में कई बदलाव किए गए हैं. ये बदलाव कुछ खिलाड़ियों की अनुपलब्धता के बाद सामने आए हैं. इसके चलते अब तक चार टीमों में 9 खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट किया गया है. इसमें सबसे ज्यादा रिप्लेसमेंट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) में किए गए हैं.  इस टीम में एडम जंपा, डेनियल सेम्स, केन रिचर्डसन और फिन एलेन की अनुपलब्धता के बाद चार रिप्लेसमेंट हुए हैं. जबकि राजस्थान रॉयल्स में दो, पंजाब किंग्स में दो और केकेआर में एक रिप्लेसमेंट हुआ है. इन टीमों में बदलाव के बाद 19 सितंबर तक कुछ और बदलाव हो सकते हैं.राजस्थान रॉयल्स को अप्रैल में बेन स्टोक्स के रूप में बड़ा झटका लग चुका है. वे चोट के कारण आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए थे, हालांकि अब तक उनका रिप्लेसमेंट सामने नहीं आया है. बेन स्टोक्स टीम को चौतरफा संतुलन प्रदान करते हैं. उन्हें आईपीएल में एक सलामी बल्लेबाज के रूप में इस्तेमाल किया गया है और वह मुश्किल ओवरों के लिए गेंद लेते हैं। टीम अब ऑलराउंडर के प्रतिस्थापन के लिए अनसोल्ड खिलाड़ियों पर ध्यान देगी.  स्टोक्स के रिप्लेसमेंट के रूप में इंग्लिश क्रिकेटर एलेक्स हेल्स या न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे को शामिल किया जा सकता है.

आरसीबी: एडम जंपा (ऑस्ट्रेलिया) की जगह वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका)

आरसीबी: डेनियल सेम्स (ऑस्ट्रेलिया) की जगह दुष्मांता चमीरा (श्रीलंका)

आरसीबी: केन रिचर्डसन (ऑस्ट्रेलिया) की जगह जॉर्ज गार्टन (इंग्लैंड)

आरसीबी: फिन एलेन (न्यूजीलैंड) की जगह टिम डेविड (सिंगापुर)

राजस्थान रॉयल्स: जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड) की जगह ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड)

राजस्थान रॉयल्स: एंड्रयू टाय (ऑस्ट्रेलिया) की जगह तबरेज शम्सी (साउथ अफ्रीका)

पंजाब किंग्स: रिले मेरेडिथ (ऑस्ट्रेलिया) की जगह नाथन एलिस (ऑस्ट्रेलिया)

पंजाब किंग्स: जे रिचर्डसन (ऑस्ट्रेलिया) की जगह आदिल रशीद (इंग्लैंड)

केकेआर: पेट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) की जगह टिम साउदी (न्यूजीलैंड)

 

Related Articles

Back to top button