
दर्यापुर /दि.8– स्थानीय गांधी चौक में विगत बुधवार 6 दिसंबर को सारंगधर तुलसीराम पवार (72, निंभारी घाटे) के उपर गंदगी फेंकने के बाद उसे साफ करने हेतु कहते हुए एक अज्ञात व्यक्ति 40 हजार रुपए से भरी थैली लेकर भाग गया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक सारंग पवार नामक बुजुर्ग बैंक से पैसे निकालकर उसे थैली में रखने के बाद रास्ते से पैदल जा रहे थे. इसी समय एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके शरीर पर गंदगी डाल दी और फिर उसी व्यक्ति ने शरीर पर गंदगी रहने की बात बताते हुए उसे साफ करने की सलाह उक्त बुजुर्ग व्यक्ति को दी. इस समय सारंगधर पवार ने जैसे ही पैसे से भरी थैली को बाजू में रखा और वे अपना शर्ट उतारकर उसे साफ करने लगे. उसी दौरान वह अज्ञात व्यक्ति 40 हजार रुपए से भरी बैग लेकर मौके से भाग निकला. पश्चात सारंगधर पवार ने दर्यापुर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई.