अन्य

412 उम्मीदवारों पर हत्या, बलात्कार के केस

एडीआर रिपोर्ट में भयंकर खुलासे

* बडे दलों के भी प्रत्याशी शामिल
* 10 उम्मीदवार निरक्षर
* आरोपित करोडपति उम्मीदवार
अमरावती/दि.19– लोकतांत्रिक सुधारों के संगठन एडीआर के सर्वेक्षण में बडे भयंकर खुलासे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में रण में उतरे उम्मीदवारों को लेकर हुए हैं. जिसके अनुसार 19 प्रतिशत अर्थात 412 प्रत्याशियों पर हत्या और रेप जैसे संगीन आरोप है. वहीं कुल 629 (29 प्रतिशत) उम्मीदवारों पर फौजदारी केसेस दर्ज है. पिछली बार भी 3112 प्रत्याशियों में से 600 के विरुद्ध केसेस दर्ज थे.

* सभी दलों द्वारा दागी को टिकट
एडीआर के सर्वेक्षण और उम्मीदवारों द्वारा दायर शपथपत्र का अध्ययन करने से यह खुलासे हुए है कि, बडे राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों पर भी संगीन जुर्म के आरोप है. 2201 उम्मीदवारों के शपथपत्र का अध्ययन किया गया. इनमें 490 राष्ट्रीय दलों, 496 प्रादेशिक दलों और 1063 पंजीकृत किंतु गैरमान्यता प्राप्त दलों के उम्मीदवार है. बता दे कि, मैदान में 2087 निर्दलीय प्रत्याशी है.

* 50 उम्मीदवारों पर महिलाओं संबंधी मामले
एडीआर की सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार कई प्रत्याशी अपराधिक रिकॉर्डधारी है. कुछ पर कत्ल और कत्ल के प्रयास, बलात्कार व महिलाओं के विरुद्ध अपराध के मामले दर्ज है. 50 उम्मीदवारों पर महिलाओं के विरुद्ध अपराध दर्ज है. उसमें भी 2 पर रेप के चार्जेस हैं. भाजपा के सर्वाधिक 68 प्रतिशत प्रत्याशी दागी है. कांग्रेस के 58 प्रतिशत उम्मीदवार दागी है.

* आधे उम्मीदवार केवल 12 वीं
चुनाव लड रहे 47 प्रतिशत अर्थात 1034 उम्मीदवार कक्षा 5 वीं से 12 वीं तक ही पढे हैं. 1025 उम्मीदवार स्नातक है. 74 उम्मीदवार डिप्लोमाधारक है. 58 उम्मीदवारों ने अपनेआप को केवल साक्षर बताया है. जबकि 10 उम्मीदवारों को लिखना-पढना नहीं आता.

* 829 उम्मीदवार करोडपति
एडीआर के रिपोर्ट के अनुसार 38 प्रतिशत अर्थात 829 प्रत्याशियों ने 1 करोड से अधिक की संपत्ति बताई है. पिछली बार करोडपति उम्मीदवारों की संख्या 32 प्रतिशत थी. उसी प्रकार प्रत्याशियों की औसत आमदनी 9 करोड 11 लाख है. जो पिछले 2019 के चुनाव के मुकाबले डबल से अधिक है. पिछली बार उम्मीदवार की औसत संपत्ति 4.21 करोड थी. बीजेपी के 97 प्रतिशत उम्मीदवार करोडपति है. उसके उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 53.98 करोड है. कांग्रेस के 93 प्रतिशत उम्मीदवार करोडपति है. उनकी औसत संपत्ति 25.29 करोड है. शिवसेना उबाठा के 99 प्रतिशत उम्मीदवार करोडपति है. उनकी औसत संपत्ति 15.28 करोड है.

* आपराधिक रिकॉर्डवाले प्रत्याशी
– भाजपा
68 प्रतिशत (149 में से 102 का अध्ययन) फौजदारी मामले. 38 प्रतिशत पर संगीन आरोप.
– कांग्रेस
58 प्रतिशत (101 में से 59 का अध्ययन) फौजदारी मामले. 35 प्रतिशत पर संगीन आरोप.
– शिवसेना उबाठा
66 प्रतिशत (95 में से 63 का अध्ययन) फौजदारी मामले. 42 प्रतिशत पर संगीन आरोप.
– राकांपा एसपी
61 प्रतिशत (84 में से 51 का अध्ययन) फौजदारी मामले. 33 प्रतिशत पर संगीन आरोप.
– शिवसेना शिंदे गट
64 प्रतिशत (81 में से 52 का अध्ययन) फौजदारी मामले. 42 प्रतिशत पर संगीन आरोप.
– राकांपा अजीत पवार गट
54 प्रतिशत (59 में से 32 का अध्ययन) फौजदारी मामले. 37 प्रतिशत पर संगीन आरोप.
– संगीन अपराध
50 महिलाओं के विरुद्ध अपराध के मामले, 2 रेप के आरोपी.
– 6 प्रत्याशियों पर हत्या के केसेस
39 प्रत्याशियों पर हत्या के प्रयास के केसेस

* करोडपति क्लब जमकर
– 38 प्रतिशत ने घोषित की 1 करोड से अधिक की संपत्ति
– बडे बलों के अधिकांश उम्मीदवार करोडपति
– 2019 में 3112 में से 1007 (32 प्रतिशत)

* रुपए 9.11 करोड
– उम्मीदवारों की औसत संपत्ति. 2019 में यह औसत 4.21 करोड था.
– उम्मीदवारों की औसत संपत्ति
भाजपा – 149 प्रत्याशी – 53.98 करोड
शिवसेना उबाठा – 95 प्रत्याशी – 15.28 करोड
कांग्रेस – 101 प्रत्याशी – 25.29 करोड
शिवसेना शिंदे – 81 प्रत्याशी – 29.02 करोड
राकांपा एसपी – 84 प्रत्याशी – 24.54 करोड
राकांपा एपी – 59 प्रत्याशी – 22.99 करोड

* शैक्षणिक पार्श्वभूमि
निरक्षर – 10
साक्षर – 58
5 वीं पास – 85
8 वीं पास – 214
10 वीं पास – 313
12 वीं पास – 422
स्नातक – 477
स्नातक प्लस – 233
स्नातकोत्तर – 287
डॉक्टरेट – 28
पदविका – 74

* महिलाओं का कम प्रतिनिधित्व
– केवल 204 अथवा 9 प्रतिशत उम्मीदवार महिलाएं
– 2019 में 8 प्रतिशत अथवा 235 महिलाएं उतरी थी मैदान में

* सुको के दिशानिर्देश अनदेखे
एडीआर के अहवाल में स्पष्ट कहा गया कि, सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशो का स्पष्ट उल्लंघन करते हुए राजनीतिक दलों ने 29 प्रतिशत उम्मीदवारों को आपराधिक केसेस के बावजूद विधानसभा चुनाव मैदान में टिकट दिया है. राजनीतिक दल उम्मीदवार की लोकप्रियता का आधारहीन कारण सामने करते है. उनके सामाजिक कार्यो और मामलो को राजनीति से प्रेरित वगैरह बताकर उम्मीदवारी चयन को उचित ठहराते हैं.

* आयुवर्ग का विवरण
– 25 से 40 वर्ष – 686
– 41 से 60 वर्ष – 1196
– 61 से 80 वर्ष – 317
– 80 वर्ष से अधिक – 2

Related Articles

Back to top button