लेहगांव/दि.17– शनिवार दोपहर 1 बजे लेहगांव चुनाव चेक पोस्ट पर अमरावती से आनेवाल गाडी की चेकिंग के दौरान इसमें से 42 लाख रूपए की नकद राशि जब्त की गई. एम.एच 14/ एलबी 1325 क्रमांक के वाहन में 42 रूपए की यह कैश पकडी गई. जांच करने पर कैश में अंतर आने पर आगे की कार्रवाई के लिए इस कैश को जब्त कर लिया गया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अमरावती से एचडीएफसी बैंक के सीएमएस वाहन में बैंक के अधिकारी आतिश कुरलकर (गायत्री नगर, अमरावती) ने यह कैश लेकर वरूड जाने की बात कही. परंतु एसएसटी टीम द्बारा इसरकम का जब सत्यापन किया गया तो इसमें फर्क आ रहा था. इसकी वजह से यह रकम जब्त कर ली गई. आगे की जांच शिरखेड के थानेदार सचिन लूले कर रहे है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जयस्तंभ चौक स्थित एचडीएफसी बैंक की अमरावती शाखा की कैश वैन अमरावती से मोर्शी जा रही थी. इस दौरान पीएसआई सागर हटवार के नेतृत्व में गजेंद्र ठाकरे, रविंद्र बावणे, भूषण पेठे, पंकज फाटे,स्थानीय अपराध शाखा अमरावती ग्रामीण व एपीआई सचिन लुले, एसएसटी टीम प्रमुख इंगले व गजानन तिजारे, खुफिय विभाग के वैभव घोगरे ने इस वैन को रोका. गाडी की जांच करते वक्त वाहन में से 42 लाख रूपए कैश मिले. जब सीएमएस ऑफिसर आतिश से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने वाहन में 42 लाख रूपए होने की बात कही. इस संबंध में ईएसएमएस चुनाव एप द्बारा जांच क दौरान कैश में काफी फर्क नजर आ रहा था और संभ्रम की स्थिति पैदा होने के कारण इस कैश को आगे की जांच के लिए जब्त कर लिया गया. इसके साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए चुनाव निर्णय अधिकारी तिवसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र और पुलिस अधीक्षक अमरावती ग्रामीण को रिपोर्ट भेज दी गई.